U19 World Cup IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 254 रन का टारगेट मिला है। बेनोनी में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए हैं।
हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले। जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए खिताबी भिड़ंत है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका के विलोमूर पार्क स्टेडियम में दोनों टीमें खिताब के लिए आमने सामने हैं.
4.30 PM
43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 206/6
ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन क्रीज पर मौजूद
3.58 PM
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 172/4
हरजस सिंह, ओलिवर पीक क्रीज पर मौजूद
भारत के लिए राज लिंबानी और नमन तिवारी ने दो-दो विकेट लिए
3.37 PM
31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 151/3
हरजस सिंह, रयान हिक्स क्रीज पर मौजूद
हरजस सिंह- 41(B) 34, रन रयान हिक्स-21(B) 18 रन
भारत के लिए राज लिंबानी ने एक और नमन तिवारी ने दो विकेट लिए
3.04 PM
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
नमन तिवारी ने हैरी डिक्सन को किया चलता
23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 100/3
2.51 PM
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 87/1
2.33 PM
16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 66/1
हैरी डिक्सन- 50(B) 31 रन, ह्यू वीबगेन(कप्तान)- 38(B) 28 रन
2.10 PM
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 42/1
हैरी डिक्सन- 20(B) 21 रन, ह्यू वीबगेन(कप्तान)- 28(B) 16 रन
1.56 PM
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 38/1
क्रीज पर मौजूद
हैरी डिक्सन- 12(B) 20 रन, ह्यू वीबगेन(कप्तान)- 20(B) 12 रन
1.44 PM
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
सैम कोनस्टास 8 बाल खेलकर शून्य पर आउट
राज लिम्बानी ने दिलाई पहली सफलता
1.41: PM
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 रन
दूसरे ओवर में नमन तिवारी ने लुटाए 15 रन
टूर्नामेंट में अजेय भारत
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट (U19 World Cup) की सबसे सफल टीम होने के साथ इस बार की सबसे सफल टीम हैं. भारत ने टूर्नामेंट (ICC U19 World Cup 2024) में अभी तक एक भी मैच नहीं गवाया है. टीम का अबतक का सफर शानदार रहा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम रही है. टीम को एकमात्र हार पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी.
भारतीय प्लेइंग 11
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- हैरी डिक्सन, सैम कोनस्टास, ह्यू वीबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन और कैलम विडलर.
संबंधित खबर: ICC U19 World Cup Final: इतिहास रचने से एक कदम दूर, खिताबी जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत