रायपुर। CG NEWS. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर के दो अलग-अलग डाटा सामने आए हैं। इससे ये उलझन बढ़ गई है कि, किस आंकड़े को सही माना जाए। ये दोनों ही डाटा एक दूसरे से अलग हैं। जिसके चलते भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
क्या है केंद्र सरकार का आंकड़ा
केंद्र सरकार के नेशनल सैंपल सर्वे के आंकड़ों में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 26.4% है और बेरोजगारी में छत्तीसगढ़ पांचवे नंबर पर है। नेशनल सैंपल सर्वे के मुताबिक प्रति 1000 युवाओं में से 260 से अधिक के पास काम नहीं है
संबंधित खबर:CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख
सीएमआईई के आंकड़े अलग
पिछली सरकार की सर्वे एजेंसी सीएमआईई यानी सेंट्रल फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार यह दर 1 फीसदी से भी कम है। एजेंसी के सर्वे का कहना है कि इकोनॉमी के मुताबिक प्रति 1000 युवाओं में से सिर्फ 6 के पास काम नहीं है।
संबंधित खबर:CG Covid News: छत्तीसगढ़ में 5 नए कोरोना मरीज दुर्ग में 4 और रायपुर में 1 कोविड मरीज मिले
18 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए
डाटा के मुताबिक रोजगार कार्यालय में 18 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं और 0.11 लोगों को ही रोजगार मिल पाया है। इसमें 681 लोगों को ही सरकारी नौकरी मिली। दरअसल आंकड़ों में भ्रम की स्थिति इसलिए है, क्योंकि ऑनलाइन सिस्टम फेल हो चुका है इसलिए सटीक डाटा मिलना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें: