MP News: MP की राजधानी भोपाल में पहली बार 2 दिवसीय काइट फेस्टिवल की शुरुआत 14 जनवरी से हो गई है।
इस फेस्टिवल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत अन्य लोगों ने सूरज को अर्ध्य देकर फेस्टिवल शुरू की शुरुआत की।
इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर ने जोरदार पतंगबाजी भी की।
साथ ही यहां 3 से 30 फीट तक की पतंगें उड़ाई गईं तो वहीं हल्दी-कुमकुम, गिद्दा, मलखंभ, भांगड़ा भी हुआ।
बता दें, कि आज पतंगबाजी के साथ-साथ लोहड़ी, पोंगल, बिहू जैसे प्रादेशिक त्यौहारों के बारे में भी बताया जाएगा।
मकर संक्रांति के इस महोत्सव में कल सोमवार 15 जनवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।
आज इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल रहे।
राजधानी में हो रहा पहली बार काइट फेस्टिवल
राजधानी भोपाल (MP News) में जिला प्रशासन के साथ पर्यटन, खेल एवं संस्कृति विभाग ने पहली बार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में इस काइट फेस्टिवल की शुरुआत की है।
इस महोत्सव में पतंगें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। फेस्टिवल में तरह-तरह के कार्टून कैरेक्टर की पतंग उड़ाई गई।
साथ ही अयोध्या के श्रीराम मंदिर की झलक भी यहां देखने को मिल रही है। यहां मंदिर की कलाकृति के साथ अलग से सेल्फी पाइंट बनाया गया है।
इस फेस्टिवल में सितोलिया, सांप-सीढ़ी, गिल्ली-डंडा जैसे स्थानीय खेलों को भी शामिल किया जाएगा।
संबंधित खबर:CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लगाया हल्दी-कुमकुम
भोपाल (MP News) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सर्वप्रथम सूर्य को अर्ध्य देकर पतंग फेस्टिवल की शुरुआत की गई।
इसके बाद हल्दी-कुमकुम लगाकर महिलाओं का स्वागत वंदन किया गया। सांसद ठाकुर ने महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाया।
इसके बाद पतंगबाजी का दौर की शुरुआत की गई।
ये भी पढ़ें:
Suchana Seth Case: बेटे की हत्या से CEO ने किया इनकार, वेंकट ने बताई सुचना की सच्चाई
Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत