Advertisment

MP News: दो दिवसीय भोपाल काइट फेस्टिवल की शुरुआत, मंत्री विश्वास सारंग ने उड़ाई पतंग

MP News: दो दिवसीय भोपाल काइट फेस्टिवल की शुरुआत, मंत्री विश्वास सारंग और सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उड़ाई पतंग।

author-image
Bansal news
MP News: दो दिवसीय भोपाल काइट फेस्टिवल की शुरुआत, मंत्री विश्वास सारंग ने उड़ाई पतंग

MP News:  MP की राजधानी भोपाल में पहली बार 2 दिवसीय काइट फेस्टिवल की शुरुआत 14 जनवरी से हो गई है।

Advertisment

इस फेस्टिवल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत अन्य लोगों ने सूरज को अर्ध्य देकर फेस्टिवल शुरू की शुरुआत की।

इस मौके पर मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर ने जोरदार पतंगबाजी भी की।

साथ ही यहां 3 से 30 फीट तक की पतंगें उड़ाई गईं तो वहीं हल्दी-कुमकुम, गिद्दा, मलखंभ, भांगड़ा भी हुआ।

बता दें, कि आज पतंगबाजी के साथ-साथ लोहड़ी, पोंगल, बिहू जैसे प्रादेशिक त्यौहारों के बारे में भी बताया जाएगा।

Advertisment

मकर संक्रांति के इस महोत्सव में कल सोमवार 15 जनवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।

आज इस महोत्सव में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल रहे।

संबंधित खबर:makar sankranti 2024: मकर संक्रांति में तिल—गुड़ के लड्डू खाने का ही क्यों है महत्व, इतने हजार साल पहले शुरू हुई ये परंपरा!

राजधानी में हो रहा पहली बार काइट फेस्टिवल

राजधानी भोपाल (MP News) में जिला प्रशासन के साथ पर्यटन, खेल एवं संस्कृति विभाग ने पहली बार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में इस काइट फेस्टिवल की शुरुआत की है।

Advertisment

इस महोत्सव में पतंगें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। फेस्टिवल में तरह-तरह के कार्टून कैरेक्टर की पतंग उड़ाई गई।

साथ ही अयोध्या के श्रीराम मंदिर की झलक भी यहां देखने को मिल रही है। यहां मंदिर की कलाकृति के साथ अलग से सेल्फी पाइंट बनाया गया है।

इस फेस्टिवल में सितोलिया, सांप-सीढ़ी, गिल्ली-डंडा जैसे स्थानीय खेलों को भी शामिल किया जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर:CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने लगाया हल्दी-कुमकुम

भोपाल (MP News) के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सर्वप्रथम सूर्य को अर्ध्य देकर पतंग फेस्टिवल की शुरुआत की गई।

इसके बाद हल्दी-कुमकुम लगाकर महिलाओं का स्वागत वंदन किया गया। सांसद ठाकुर ने महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाया।

इसके बाद पतंगबाजी का दौर की शुरुआत की गई।

ये भी पढ़ें:

Mohan Yadav: कांग्रेस पर भड़के CM मोहन यादव, बोले- प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने पर विचार करें, नहीं तो आंधी उठ जाएगी

Suchana Seth Case: बेटे की हत्या से CEO ने किया इनकार, वेंकट ने बताई सुचना की सच्चाई

Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

Top Hindi News Today: राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आगाज, इधर शिवसेना के कार्यालय पहुंचे मिलिंद देवड़ा

CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत

hindi news MP news Minister Vishwas Sarang kite festival bhopal kite festival
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें