/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Twitter-new-Update-Feature.jpg)
Twitter New Feature: ट्विटर के नए फीचर को लेकर बड़ी खबर आई है। अब आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और तमाम सोशल साइट की तरह ट्विटर में ट्वीट करने के बाद उसे एडिट कर सकेंगे। इसके लिए ट्विटर ने एडिट बटन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत कल यानी 7 जून से हो चुकी है। Twitter ब्लू ने ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी दी है।
1 घंटे तक एडिट हो सकेगा ट्वीट
अक्टूबर 2022 में फीचर के लॉन्च के समय से यह सुविधा केवल 30 मिनट तक सीमित थी। ट्विटर यूजर्स सालों से इस फीचर की मांग कर रहे थे। ट्विटर ब्लू के आधिकारिक अकाउंट ने बुधवार को यह पुष्टि करते हुए बताया कि भुगतान कर रहे ग्राहकों को वास्तव में पोस्ट किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा।
https://twitter.com/TwitterBlue/status/1666263252685451264?s=20
एलन मस्क ने की थी घोषण
Twitter Blue अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या 5,71,000 हो चुकी है। ट्विटर में एडिट बटन की मांग लंबे समय से हो रही थी जिसे एलन मस्क ने मालिक बनने के बाद पूरा किया। एलन मस्क ने करीब 3,63,110 करोड़ में ट्विटर को खरीदने के बाद ही कहा था कि जल्द ही ट्वीट एडिट की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढें:
MP Hukka Bar Ban: एमपी में बंद होंगे हुक्का बार, राष्ट्रपति ने हुक्का बार प्रतिबंध बिल को दी मंजूरी
Ladli Bahna Yojna Utsav: 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक, मनेगा उत्सव, घर-घर जलेंगे दीप
MP NEWS: लव जिहाद ने ली नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी की जान? परिजन का बड़ा आरोप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें