/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Truck-Bus-Drivers-Strike-1.jpg)
इंदौर। Truck Bus Drivers Strike: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। इसके चलते प्रदेश भर में बस और ट्रकों के पहिए थम गए हैं। इसका असर पेट्रोल-डीजल, सब्जी, फल, दूध और दवाइयों समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं पर दिखाई देने लगा है।
बता दें कि, इंदौर समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में सब्जियों के भाव दो से तीन गुना हो गए हैं। इसके साथ ही अन्य आवश्यक वस्तुओं की आवक पर विराम लग गया। अगर हड़ताल लंबी खिंचती है, तो आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
सब्जियों की आवक घटी
प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी चोइथराम इंदौर में बाहर सब्जियां की आबक कम हो गई। बता दें, निमाड़, रतलाम आदि जगह से माल इंदौर आता है, जो ट्रक और बस चालकों की हड़ताल के बाद से प्रभावित हो गया और सब्जियां मंडी में नहीं पहुंच रहीं हैं। इस के साथ अब सेल भी कम हो गई।
फलों की सप्लाई भी प्रभावित
सब्जियों के अलावा फलों की सप्लाई भी हड़ताल की वजह से प्रभावित हो गई। बाहर से आने वाले माल की आवक कम होने के मंडी में फलों के दाम दोगुने गए हैं। व्यापारियों का कहना है, अगर इसी तरह से कुछ दिन और हड़ताल चलती है,तो लोगों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।
संबंधित खबर- Hit And Run Law: HC पहुंचा ट्रक-ड्राइवर हड़ताल मामला, हाइकोर्ट ने एस्मा लगाकर एक्शन लेने के दिए निर्देश
दवाइयों की सप्लाई पर भी असर
इधर, इदौर के दवाइयों का रॉ मटरेरियल और फिनिश प्रोडक्ट की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन का कहना है कि हड़ताल लंबी चलती है, जो दवाइयों के प्रोडक्टशन और माल की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी।
दूध की सप्लाई पर भा दिखा असर
ड्राइवरों की हड़ताल का असर दूध की सप्लाई पर भी देखने को मिला, लेकिन दूध विक्रेता संघ और प्रशासन के सयोग से दूध की गाड़ियों के पहिए नहीं थे। संघ कहा कहना है कि, देपालपुर मार्ग से आने वाली गाडियों को रोका गया। लेकिन इस का असर दूध की सप्लाई पर नहीं आया।
सुरक्षा मिलने के बाद ही वास लौटेंगे ड्राइवर
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का कहना है कि, जब तक ड्राइवरों को सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक वे वापस नहीं लौटेंगे। उन्हें यह विश्वास दिलाना आवश्यक है, कि अब आप सुरक्षित हैं और डर कोई बात नहीं है। पुराने अधिनियम में ये था कि उसका दुरुपयोग नहीं हो सकता था।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में नेताओं को बंगला अलॉट, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम को भी मिला नया आवास
CG News: ड्राइवरों की हड़ताल के बीच पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई, CM ने दिए ये निर्देश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें