Advertisment

Truck Bus Drivers Strike: इंदौर मंडी में दिखा हड़ताल का असर, दो से तीन गुना हुए सब्जियों के दाम

Truck Bus Drivers Strike: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। इंदौर मंडी में हड़ताल का असर दिखा।

author-image
Bansal News
Truck Bus Drivers Strike: इंदौर मंडी में दिखा हड़ताल का असर, दो से तीन गुना हुए सब्जियों के दाम

इंदौर। Truck Bus Drivers Strike: हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल जारी है। इसके चलते प्रदेश भर में बस और ट्रकों के पहिए थम गए हैं। इसका असर पेट्रोल-डीजल, सब्जी, फल, दूध और दवाइयों समेत अन्‍य आवश्यक वस्‍तुओं पर दिखाई देने लगा है।

Advertisment

बता दें कि, इंदौर समेत मध्‍य प्रदेश के कई जिलों में सब्जियों के भाव दो से तीन गुना हो गए हैं। इसके साथ ही अन्‍य आवश्यक वस्‍तुओं की आवक पर विराम लग गया। अगर हड़ताल लंबी खिंचती है, तो आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

संबंधित खबर- Truck Bus Drivers Strike: बस संचालकों को प्रशासन की नसीहत- बेखौफ होकर चलाएं बसें, किसी ने भी बाधा डाली तो होगी रासुका की कार्रवाई

सब्जियों की आवक घटी

प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी चोइथराम इंदौर में बाहर सब्जियां की आबक कम हो गई। बता दें, निमाड़, रतलाम आदि जगह से माल इंदौर आता है, जो ट्रक और बस चालकों की हड़ताल के बाद से प्रभावित हो गया और सब्जियां मंडी  में नहीं पहुंच रहीं हैं। इस के साथ अब सेल भी कम हो गई।

Advertisment

फलों की सप्लाई भी प्रभावित

सब्जियों के अलावा फलों की सप्लाई भी हड़ताल की वजह से प्रभावित हो गई। बाहर से आने वाले माल की आवक कम होने के मंडी  में फलों के दाम दोगुने गए हैं। व्‍यापारियों का कहना है, अगर इसी तरह से कुछ दिन और हड़ताल चलती है,तो लोगों के सामने एक बड़ी समस्‍या खड़ी हो जाएगी।

संबंधित खबर- Hit And Run Law: HC पहुंचा ट्रक-ड्राइवर हड़ताल मामला, हाइकोर्ट ने एस्मा लगाकर एक्शन लेने के दिए निर्देश

दवाइयों की सप्‍लाई पर भी असर

इधर, इदौर के दवाइयों का रॉ मटरेरियल और फिनिश प्रोडक्ट की सप्‍लाई भी प्रभावित हो रही है। बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन का कहना है कि हड़ताल लंबी चलती है, जो दवाइयों के प्रोडक्टशन और माल की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी।

Advertisment

दूध की सप्लाई पर भा दिखा असर

ड्राइवरों की हड़ताल का असर दूध की सप्‍लाई पर भी देखने को मिला, लेकिन दूध विक्रेता संघ और प्रशासन के सयोग से दूध की गाड़ियों के पहिए नहीं थे। संघ कहा कहना है कि, देपालपुर मार्ग से आने वाली गाडियों को रोका गया। लेकिन इस का असर दूध की सप्‍लाई पर नहीं आया।

सुरक्षा मिलने के बाद ही वास लौटेंगे ड्राइवर

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का कहना है कि, जब तक ड्राइवरों को सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक वे वापस नहीं लौटेंगे। उन्‍हें यह विश्‍वास दिलाना आवश्‍यक है, कि अब आप सुरक्षित हैं और डर कोई बात नहीं है। पुराने अधिनियम में ये था कि उसका दुरुपयोग नहीं हो सकता था।

ये भी पढ़ें: 

MP News: फिर छलका शिवराज का दर्द, समर्थकों के बीच बोले- राजतिलक होते-होते वनवास हो जाना भी कोई बड़ा उद्देश्य होगा

Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में नेताओं को बंगला अलॉट, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम को भी मिला नया आवास

Truck Bus Drivers Strike: बस संचालकों को प्रशासन की नसीहत- बेखौफ होकर चलाएं बसें, किसी ने भी बाधा डाली तो होगी रासुका की कार्रवाई

CG News: ड्राइवरों की हड़ताल के बीच पुलिस सुरक्षा में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई, CM ने दिए ये निर्देश

Japan Flight Fire: जापान में लैंडिंग के दौरान प्‍लेन में लगी भीषण आग, 5 क्रू मेंबर्स की मौत, 367 यात्री थे सवार

MP news Indore News Hit And Run Law Indore mandi news Truck Bus Drivers Strike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें