Advertisment

Sagar Crime News: बीना में डाॅक्टर दम्पती ने किया सुसाइड, ये वजह आई सामने

Sagar Crime News: बीना में डाॅक्टर दम्पती ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में कर्जदारों से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात सामने आई है।

author-image
Bansal news
Sagar Crime News: बीना में डाॅक्टर दम्पती ने किया सुसाइड, ये वजह आई सामने

बीना। Sagar Crime News सागर जिले के बीना में एक डाॅक्टर दम्पती के सुसाइड कर लेने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दम्पती ने अपने घर में ही सुसाइड किया है।

Advertisment

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने डाॅक्टर दम्पती के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस को दम्पती के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।

जिसमें कर्जदारों से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात सामने आई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (Sagar Crime News) सागर जिले के बीना में डॉ. बलवीर कैथोरिया और उनकी पत्नी डॉ. मंजू कैथोरिया खुरई रोड नंदन वाटिका कॉलोनी निवासी थे।

उनका इकलौता बेटा प्रतीक बिहार में पटना से एमबीबीएस कर रहा है। वह शनिवार सुबह जब बीना लौटा तो इस घटना के बारे में पता चला।

Advertisment

संबंधित खबरःMP Congress News: कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक, जानें क्यों सागर के पूर्व सांसद और भोजपुर पूर्व विधायक सहित 150 को दिया नोटिस

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 20, 2024


हर एंगल से की जा रही जांच

बेटा आज सुबह करीब 7 बजे जब अपने घर माता-पिता से मिलने के लिए पहुंचा तो गेट अंदर से लगा हुआ था। गेट खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उसे शक हुआ।

इसके बाद आसपास के लोगों को और पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी के अनुसार (Sagar Crime News) सागर से एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

Advertisment

संबंधित खबरःMP News: सागर में मकान में लगी आग, घबराकर 13 साल की बच्ची दूसरी मंजिल से कूदी, मौत

अलग-अलग जगह पदस्थ थे दम्पती

(Sagar Crime News) सागर जिले के बीना में रह रहे डाॅक्टर दंम्पती अलग-अलग जगहों पर पदस्थ थे। जानकारी मिली है कि पति डाॅ. बलवीर विदिशा जिले के कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे।

डाॅ. मंजू बीना के ही सिविल अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं। बताया जा रहा है कि दंम्पती ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Advertisment

सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

संबंधित खबरःIndore Orphanage Horror: इंदौर के अनाथालय में नाबालिग बच्चियों को गर्म चिमटे से दागा, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

बेटी ने भी दी थी जान

(Sagar Crime News) सागर जिले के बीना निवासी दम्पती के घर के आसपास के लोगों से जानकारी मिली है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी पूर्वा कैथोरिया ने तीन साल पहले अपने कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी थी।

बता दें कि वह पढ़ाई में अच्छी थी और केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं में स्कूल में टाॅप भी किया था।

जिस समय वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी, इसी समय उसने तनाव में आकर सुसाइड कर लिया था।

जांच रिपोर्ट में भी उसके डिप्रेशन में होने का जिक्र सामने आया था।

ये भी पढ़ेंः
Bhopal School Timing Update: भोपाल में अभी 10 बजे से ही लगेंगे स्कूल, भोपाल कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विकसित संजीवनी धान के तीन इम्यूनोबूस्टर का लोकार्पण
CCPA Notice to Amazon: राम मंदिर का प्रसाद बताकर मिठाइयां बेचने पर अमेजॉन को नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब
Dhar News: फिल्मी स्टाइल में छात्रा का अपहरण करने वाले धराए, इस हालत में मिली युवती
Shoaib Malik New Wife: सानिया मिर्जा के होते हुए शोएब मलिक ने की एक और शादी, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

hindi news Bansal News mp news in hindi madhya pradesh news sagar news MP SAGAR NEWS MP Health news sagar crime news bina news bina crime bina crime news mp bina news sagar crime sagar health
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें