Kerala Firecracker Blast News: केरल के कासरगोड जिले में निलेश्वरम के पास आतिशबाजी के दौरान भयानक हादसा हो गया है. यह दुर्घटना सोमवार देर रात हुई, जिसमें करीब 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
घायल हुए लोगों में से 8 की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक यह घटना वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी के कारण स्टोरेज में आग लगने से हुई है. इस दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को कासरगोड कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
इस मामले में केरल पुलिस FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने घटना की दी जानकारी
पुलिस के अनुसार, वीरारकावु के अंजुताम्बलम मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें आतिशबाजी का आयोजन भी शामिल था. आतिशबाजी को एक स्टोरेज में सुरक्षित रखा गया था, लेकिन रात लगभग 12:30 बजे अचानक स्टोरेज में एक भीषण विस्फोट हो गया. इसके बाद सभी पटाखों में आग लग गई, जिससे वहां भीषण आग फैल गई.
उत्सव में भारी भीड़ मौजूद थी, जिसमें कई लोग आग का वीडियो बनाने लगे. आग इतनी तेजी से फैली कि 150 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और आश्वासन दिया कि घायलों की हर संभव मदद की जाएगी.
खबर अपडेट हो रही है…