दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश के रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर.. देशभर में सुर्खियों में रहता है… दिवाली के मौके पर क्योंकि मंदिर में फूलों के बजाय लाखों रुपए के नोटों से सजावट होती है… माता महालक्ष्मी का जेवर और नकदी से श्रृंगार किया जाता है… इस खास मौके पर देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं… हर साल की तरह इस साल भी दीपोत्सव होगा… सीएम डॉ. मोहन यादव भी दीपोत्सव में शिरकत करेंगे..
यात्रियों को नि:शुल्क बस: राज्योत्सव में आने वालों को चार जगहों से मिलेगी बस सेवा, भाटागांव बस स्टैंड से भी सुविधा
Raipur Free Bus Seva: छत्तीसगढ़ में 4 से 6 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। रायपुर में होने वाले...