/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/020-jan.jpg)
Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट 'आज की बड़ी खबरें' में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज मंगलवार, 2 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।
10.50 PM
‘हिट एंड रन कानून’ को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अभी लागू नहीं होंगे नए नियम
दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि हिट एंड रन कानून लागू करने से पहले विचार किया जाएगा। फिलहाल हिट एंड रन कानून लागू नहीं है। उन्होने कहा कि AIMTC से विचार विमर्श के बाद ही यह निर्णय होगा।
भल्ला ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि, सभी वाहन चालक काम पर वापस आएं। 10 साल की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान बिना विचार विमर्श के लागू नहीं होगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1742235529666547981
9.50 MP
सीएम साय का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ड्राई-डे घोषित
रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। सीएम 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में ड्राई-डे घोषित कर दिया है। उन्होने कहा, भव्य रूप से भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जाएगा।
9.00 MP
भोपाल में रात 11 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें, उल्लंघन पर सील होगी दुकान, अस्पताल और मेडिकल स्टोर को छूट
भोपाल। Bhopal News: राजधानी भोपाल में रात 11 बजे के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकान नहीं खोले जा सकेंगे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं ऐसा नहीं करने पर दुकान सील कर दी जाएगी। हालांकि, अस्पताल और मेडिकल रात में खुले रहेंगे।
08.30 PM
ड्राइवरों की हड़ताल के बीच गृह मंत्रालय में बैठक जारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के 10 सदस्य भी मौजूद
ड्राइवरों की हड़ताल के बीच गृह मंत्रालय में बैठक जारी है, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ गृह सचिव अजय भल्ला की बैठक शुरू हुई। हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ ट्रकों की हड़ताल को लेकर यह बैठक हो रही है। इस हड़ताल की वजह से देश के कई पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई है।
03.45 AM
HC पहुंचा ट्रक-ड्राइवर हड़ताल मामला, हाइकोर्ट ने एस्मा लगाकर एक्शन लेने के दिए निर्देश
प्रदेश भर में चल रही ट्रक-बस ड्राइवर की हड़ताल का मामला अब हाइकोर्ट (HC) पहुंच गया है। इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जिम्मेदारों के खिलाफ एस्मा (ASMA) लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान सरकार ने अभिवचन (अंडटेकिंग) किया कि हम पेट्रोलियम और जरूरी चीजों की सप्लाई प्रभावित नहीं होने देंगे। इस दौरान सरकार ने सुनिश्चित किया कि- हड़ताल खत्म कराने के लिए कार्रवाई की जाएगी
03.15 AM
सीएम योगी का फैसला, यूपी में स्कूल वेन में लगेंगे CCTV कैमरे
UP News: स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रमुख सचिव परिवहन लक्को वेंकटेश्वरलू द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, कि उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1998 के नियम 222 के तहत स्कूल वैन और बसों में अनिवार्य सीसीटीवी कैमरों (CCTV in School Bus) का प्रावधान होगा। इसमें राज्य में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में लगी बसें भी शामिल होंगी।
03.00 AM
हिंसक हुई बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, जबलपुर में कांस्टेबल के साथ मारपीट
हिट एंड रन कानून के विरोध में बस-ट्रक ड्रायवरों की हड़ताल अब हिंसक रूप लेती जा रही है। जबलपुर (Jabalpur News) में इसी विरोध के दौरान ट्रक ड्राइवर्स ने कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट की है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1742116461496201309
जहां बीच बचाव में SI के साथ भी झड़प का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें चक्काजाम हटाने को लेकर विवाद हुआ है।
जानकारी के अनुसार एसआई आरक्षक रामानंद तिवारी मझौली थाने में पदस्थ हैं। पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट होने के बावजूद भी पुलिस महकमे को नहीं कोई जानकारी है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई। (Hit And Run Law)
12.00 AM
जापान में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या 48 हुई
जापान के भीषण भूकंप में अब तक 48 की मौत हो चुकी है। ताजा अपडेट के अनुसार 1400 लोग बुलेट ट्रेन में फंसे हैं। इस घटना में 200 इमारतें जलीं हैं। यहाँ पर इशिकावा में एक और भूकंप की चेतावनी जारी कर दी गई है। आपको बता दें जापान में एक दिन में अब तक 155 भूकंप के झटके लगे हैं। यहां पर प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। आपको बता दें भूकंप का वीडियो सामने आया है। इतना नहीं भूवैज्ञानिकों ने भूकंप को लेकर चेतावनी दी है।
11.40 AM
10 राज्यों में ट्रक-बस ड्राइवर्स की हड़ताल का असर
हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में देशभर में ट्रक ड्राइवरों ने वाहन चलाने से इनकार कर दिया है। इसका असर ये हो रहा है कि जगह-जगह भारी वाहन सड़कों पर खड़े हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल, सब्जी जैसी अति आवश्यक चीजों की कीमतों पर असर दिखाई दे रहा है।
एमपी के साथ-साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ​​​​​​में भी आज हालात बिगड़ सकते हैं। इसके अलावा, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश ​​​​​​में भी आज हालात बिगड़ सकते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1742072053921193987
11.00 AM
डिब्बा बंद उत्पादों को लेकर नया नियम लागू
सरकार की ओर से पैकेजिंग यानी डिब्बा बंद उत्पादों को लेकर एक नया नियम लागू किया गया है। इसके बाद मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को प्रति ईकाई कीमत लिखने के साथ कई अन्य बदलाव करने होंगे।
नए नियम पर उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा है कि सभी डिब्बा बंद कमोडिटीज पर मैन्यूफेक्चरिंग की तारीख और प्रति इकाई बिक्री मूल्य सोमवार यानी एक जनवरी से लिखना अनिवार्य हो गया है। अभी तक डिब्बा बंद उत्पादों पर ‘मैन्यूफैक्चरिंग की तारीख’ या ‘आयात की तारीख’ अथवा पैकेजिंग की तारीख प्रकाशित करना वैकल्पिक था।
09.40 AM
दिल्ली में BS-3 और BS-4 वाहनों पर से पाबंदी हटी
दिल्ली सरकार ने सोमवार को बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर से पाबंदी हटा ली। इससे पहले केंद्र ने दिल्ली एवं एनसीआर में ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण के तहत प्रदूषणरोधी पाबंदियां तत्काल हटा ली थीं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास क्षेत्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद एक जनवरी को अपनी एक बैठक की। सीएक्यूएम एक वैधानिक निकाय है।
जिस पर इस क्षेत्र में प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ‘जीआरएपी’ के तीसरे चरण को वापस ले लिया गया है और फलस्वरूप BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर पाबंदी अगले आदेश तक के लिए तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है।
09.20 AM
मूर्तिकार योगीराज की तराशी गई मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर में होगी विराजमान
मैसूरु। Ayodhya Mandir: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को बताया कि राज्य के जानेमाने मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई ‘रामलला’ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में की जाएगी।
https://twitter.com/ani_digital/status/1742024243867484330
7.55 AM
आईआईटी बीएचयू गैंगरेप मामले में सियासत जारी, वाराणसी के पीएम ऑफिस का घेराव करेगी कांग्रेस
आईआईटी बीएचूय परिसर में छात्रा से गैंगरेप और उसका वीडियो बनाने के आरोप में बीजेपी आईटी सेल के तीन पदाधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है। कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी के पीएम ऑफिस का घेराव करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/1200-900-17975426-1031-17975426-1678696902963-745x559.jpg)
7.40 AM
तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के दौरे पर रहेंगे। पीएम तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद लक्षद्वीप के अगत्ती में जनसभा भी करेंगे। इसके अलावा पीएम केरल में बीजेपी के स्त्री शक्ति समागम में भी शामिल होंगे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GCaI4J9WcAAOu6i-678x559.jpg)
7.27 AM
गृहमंत्री अमित शाह करेंगे मीटिंग, दिल्ली में होगी जम्मू-कश्मीर पर हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर पर हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में कश्मी की कानून व्यवस्था और जीरो टेरर प्लान पर बातचीत होगी। आपको बता दें कि हाल ही में गृह मंत्रालय जम्मू कश्मीर के एक संगठन पर बैन लगाया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/GCl_k7ubQAAH4HI-838x559.jpg)
7.15 AM
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 4 लोगों की मौत के बाद 5 जिलों में लगा कर्फ्यू
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। यहां के थौबल में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस गोलीबारी में 11 लोगों के घायल होने की भी खबर है। वारदात के बाद मणिपुर सरकार ने इंफाल सहित पांच जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें