Advertisment

Top Hindi News Today: रामेश्वरम में MP श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, मल्लिकार्जुन खड़गे बने I.N.D.I.A के चेयरपर्सन

Top Hindi News Today: मल्लिकार्जुन खड़गे बने I.N.D.I.A के चेयरपर्सन, CM नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार

author-image
Preeti Dwivedi
Top Hindi News Today: रामेश्वरम में MP श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, मल्लिकार्जुन खड़गे बने I.N.D.I.A के चेयरपर्सन

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट 'आज की बड़ी खबरें' में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज शनिवार 13 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

11 : 34 PM

रामेश्वरम में MP श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त

भोपाल। एमपी के श्रद्धालुओं की बस रामेश्वरम में हादसे का शिकार हो गई। बस में मध्यप्रदेश के 21 यात्री सवार थे। दुर्घटना में मध्यप्रदेश के उज्जैन और धार जिले की एक-एक महिला की मृत्यु हुई है। वहीं इस हादसे में 19 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का रामेश्वरम और मदुरै के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सीएम यादव ने जताया दुख

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। सीएम यादव के‍ निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और सीएसपी को उज्जैन से मदुरै भेजा गया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1746221146444533825

04.00 AM

मल्लिकार्जुन खड़गे बने I.N.D.I.A के चेयरपर्सन, बिहार के CM नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार

Advertisment

INDIA Alliance Meeting: आज दिल्ली में हुई विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चेयरपर्सन बनाया गया है। तो वहीं नीतीश कुमार को मिले संयोजक के प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया है। हालांकि इसे लेकर अभी किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1746117612197605635

3.00 PM

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में 4 करोड़ 76 लाख की कीमत के सोने के बिस्किट बरामद

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद (CG Mahasamund) की सिघोडा पुलिस ने लग्जरी कार से 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपए के 7.861 किलोग्राम वजनी सोने के बिस्किट, सोने के पत्ती के साथ बरामत किए हैं। इस मामले में 05 लोगो को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार सोना खड़गपुर से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। सिघोडा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट  पर इन लोगों को पकड़ा है। जांच करने पर पुलिस को सोने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर जब्त कर जांच के लिए डीआरआई (DRI) को सौप दिया है।

Advertisment

1.00 PM

भोपाल डॉग बाइट केस में कलेक्टर सख्त, FIR के निर्देश, कब्र से निकाला गया बच्ची का शव

Bhopal Street Dog Bite: भोपाल में डॉग बाइट की घटनाओं को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सख़्त हो गए हैं। इसे लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है। उन्होंने कहा है कि परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

साथ ही उन्होंने घटना को लेकर FIR के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए मासूम के शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है। 6 महीने के मासूम की मौत के बाद दफनाने के बाद अब उसके शव को कब्र से बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही एफआईआर (FIR) कराने के निर्देश जांच दिए हैं।

Advertisment

भोपाल में डॉग बाइट की घटनाओं को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सख़्त हो गए हैं। इसे लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है। उन्होंने कहा है कि परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही उन्होंने घटना को लेकर FIR के निर्देश दिए हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1746090951226097852

12.50 PM

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर परेड में दिखेगी बस्तर के मुरिया दरबार की झांकी

CG News: दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) पर 26 जनवरी को छत्तीसगढ़ की झांकी मुरिया दरबार (Muriya Darbar CG) की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम नई दिल्ली (New Delhi) रवाना हो गई है। इस मौके पर सीएम विष्णु देव साय (CM Vishu Deo Sao) ने बालिकाओं से चर्चा कर शुभकामनाएं दीं।

12.00 AM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए निमंत्रण

Ayodhya Ram Mandir:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए निमंत्रण मिला है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को ये न्योता दिया है। इसे लेकर राष्ट्रपति ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि 'अयोध्या आने और दर्शन करने का शीघ्र समय तय करेंगी।

मकर संक्रांति के स्नान के लिए गंगासागर जा रहे तीन साधुओं को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भीड़ ने पीटा

10.50  AM

West Bengal Purulia Sadhu Beaten: पश्चिम बंगाल (West Bengal News)  के पुरुलिया में एक बार फिर शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। जहां तीन साधुओं को पीटे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पूरी घटना दो दिन पहले गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है। तीनों साधु मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) के लिए गंगासागर जा रहे थे। से साधु उत्तर प्रदेश (UP) के बताए जा रहे हैं। भीड़ ने साधुओं को पीटकर उनकी गाड़ी भी पलट दी। पूरी घटना पर बंगाल भाजपा (BJP) ने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि ममता बनर्जी को इस चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या आप हिंदू साधुओं को समझ पाने में सक्षम नहीं हैं? हम इस अत्याचार आपकी जवाबदेही की मांग करते हैं। इस घटना को लेकर बीजेपी आईटी (BJP IT) सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने एक्स पर पोस्ट किया है।

https://twitter.com/amitmalviya/status/1745838999611359310

10.20  AM

MP सरकार ने किया पेंशन नियमों में बदलाव, अब नहीं रुकेगी किसी सरकारी कर्मचारी की पेंशन

MP Pension Rule: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के मुताबिक अब प्रदेश के किसी भी सरकारी कर्मचारी की पेंशन नहीं रुकेगी। प्रदेश में एनपीएस (NPS) वाले 4.60 लाख कर्मचारियों के लिए पेंशन नियमों में ये बड़ा संशोधन सरकार ने किया है। 1 जनवरी 2005 के बाद (एन पी एस) राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में समस्त कर्मचारी इसके दायरे में आएंगे।

10.10  AM

महादेव सट्टा ऐप केस में नितेश टिबरेवाल, अमित अग्रवाल गिरफ्तार, दुबई में खरीदी प्रॉपर्टी

Mahadev Satta App: छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में नितेश टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को ED ने गिरफ्तार किया गया है। ईडी के अनुसार इन्होंने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। ये आरोपी विदेशी कंपनियों में शेयर में भी निवेश किए हैं। ईडी की टीम को अभी तक ढाई करोड़ रुपए का लेखा—जोखा मिला है। ED के वकील सौरभ पांडेय के अनुसार 1 जनवरी को सप्लीमेंट्री कम्प्लेंट कोर्ट में रखी थी। उसमें अनिल कुमार अग्रवाल को अभियुक्त बनाया था। अमित अग्रवाल अनिल का भाई है।

9.50 AM

CM केजरीवाल को ED का चौथा समन, शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया

ED’s fourth summons to CM Kejriwal। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और समन भेजा है। आपको बता दें केजरीवाल को ईडी (ED)  की ओर से यह चौथा समन जारी किया गया है।
9.45 AM

'भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल' का दूसरा दिन आज

भोपाल में साहित्य और कला के महाकुंभ 'भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल' में दूसरे दिन आज शनिवार को होने वाले 26 सेशनों में टूरिज्म, गीता, म्यूजियम, मौसम समेत अन्य सब्जेक्ट पर विद्वान अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा। आज के कार्यक्रम में शनिवार को विजय अग्रवाल और ओपी श्रीवास्तव का एक सत्र 'छात्रों के लिए गीता' पर केंद्रित होगा।

9.30 AM

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट की जाएगी राम जन्मभूमि की मिट्टी

Ayodhya Ram Mandir Gift: नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण—प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा। शुक्रवार को मंदिर ट्रस्ट द्वारा ये जानकारी दी गई। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई। राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी।

9.10 AM

इंदौर में वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट से 3 बच्चियां गायब

Inodre News: इंदौर में वात्सल्यपुरम जैन चैरिटेबल ट्रस्ट (Vatsalyapuram Jain Charitable Trust Indore) से 3 बच्चियां गायब पाई गई हैं। जिसके बाद ट्रस्ट को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार बिना पंजीयन, नियम विरूद्ध आश्रम चल रहा था। रजिस्टर में 25 बच्चियों की जानकारी मिली थी जबकि उसमें से 22 बच्चियों में से 3 बच्चियां गायब हैं। पुलिस बच्चियों के परिजनों से संपर्क कर रही है। मौके पर महिला एवं बाल विकास की टीम पहुंची है। पूरा मामला विजयनगर स्कीम 74 में स्थित वात्सल्यपुरम बाल गृह का है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम घनश्याम धनगर के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1746018430363619558

9.00 AM

भोपाल में दो दिवसीय मप्र स्टेट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस आज से, SC के जज जस्टिस संजीव खन्ना होंगे मुख्य अतिथि

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से दो दिवसीय मप्र स्टेट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस (MP State Judicial Officers Conference)  होने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेके माहेश्वरी और मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ मौजूद रहेंगे। प्रदेश में ये पहला मौका है जब कॉन्फ्रेंस में 1500 सेशन जज व मजिस्ट्रेट समेत कई पूर्व न्यायाधीश एकसाथ एक​ट्ठे होंगे।

8.45AM

इंडिया’ गठबंधन आज करेगा डिजिटल बैठक, सीट शेयरिंग और कॉर्डिनेटर की नियुक्ति पर होगी चर्चा

India Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सहयोगी पार्टियों के प्रमुख नेता 13 जनवरी को डिजिटल बैठक करेंगे। जिसमें गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने और इस अलायंस का कॉर्डिनेटर नियुक्त करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

8.30 AM

सि​विल इंजीनियर प्रफुल्ल माटेगांवकर घर पर बनाई अयोध्या राममंदिर की प्रतिकृति

महाराष्ट्र के नागपुर के एक सिविल इंजीनियर प्रफुल्ल माटेगांवकर ने अपने घर पर अयोध्या के राम मंदिर की 11 फीट की प्रतिकृति बनाई है।

https://twitter.com/ANI/status/1745994874204434702

8.00 AM

मॉरीशस में भारतीय कर्मचारियों को मिलेगी 22 जनवरी को छुट्टी

Ayodhya Ram Mandir: देश में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते अब विदेश में भी जश्न मनाया जा रहा है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के नेतृत्व में मॉरीशस कैबिनेट ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि कैबिनेट ने सोमवार 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से दो घंटे की विशेष छुट्टी देने पर सहमति व्यक्त की है। भारत में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर ये फैसला लिया गया है।

7.30 AM

वरिष्ठ IAS निकुंज श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार, राजस्व-विज्ञान प्रौद्योगिकी के साथ अब खनिज विभाग के भी PS होंगे

भोपाल। MP News: 1998 बैच के IAS निकुंज श्रीवास्तव प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा पीएस राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त अतिरिक्त प्रभार पर थे। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार निकुंज श्रीवास्तव को पीएस खनिज साधन विभाग तथा पीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं पीएस राजस्व विभाग और राहत आयुक्त एवं पुनर्वास एवं पुनर्वास आयुक्त अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है। पीएस श्रीवास्तव को एक और नए विभाग यानी खनिज विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Bansal News BIG NEWS​ CG Crime News Indore News top news #ayodhya ram mandir India Alliance Meeting desh news Mahadev Satta App 13 jan big news Ayodhya Ram Mandir Gift CG DRI News conference of mp judges ED’s fourth summons to CM Kejriwal mp judges conference MP Pension Rule MP State Judicial Officers Conference MP State Judicial Officers Conference in hindi Muriya Darbar CG Muriya Darbar CG hindi news Vatsalyapuram Jain Charitable Trust Indore West Bengal Purulia Sadhu Beaten news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें