Advertisment

Top Hindi News Today: अचानक कमलनाथ से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा का परिणाम जारी

Top Hindi News Today: MP में स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक के खाली पदों पर भर्ती के लिए हाई कोर्ट का निर्देश, 3 महीने में विचार कर निर्णय ले सरकार

author-image
Preeti Dwivedi
Top Hindi News Today: अचानक कमलनाथ से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा का परिणाम जारी

Top Hindi News Today: बंसल न्यूज डॉट कॉम के खास सेगमेंट 'आज की बड़ी खबरें' में पढ़िए खबरें फटाफट। इस सेगमेंट में आप देश-दुनिया की दिन भर की सभी प्रमुख खबरें ब्रीफ फार्मेट में एक साथ एक ही जगह पर पढ़कर खुद को कम समय में अपडेट रख सकते हैं। पढ़िए आज गुरुवार 11 जनवरी 2024 की बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें।

Advertisment

10 : 57 PM

अचानक कमलनाथ से मिलने पहुंचे सीएम मोहन यादव

सीहोर में बीजेपी की बैठक के बाद गुरुवार रात अचानक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की। सीएम मोहन यादव, कमलनाथ से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक चर्चा हुई। कांग्रेस के मुताबिक ये सौजन्य भेंट थी।

https://twitter.com/INCMP/status/1745493426827583631

कमलनाथ के विधायक पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव की ये उनसे पहली मुलाकात है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी का फोकस छिंदवाड़ा सीट पर ज्यादा है। आज हुई बैठक में छिंदवाड़ा सीट को लेकर बीजेपी ने अलग से रणनीति तैयार की।

10 : 40 PM

छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा का परिणाम जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें टॉप 10 में 9 लड़कियों ने बाजी मारी है। ईसानी अवधिया ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अर्पित गुप्ता रहे हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मानसी बिस्ट रही हैं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1745493381164490829

10 : 30 PM

भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

मोहाली। भारत ने शिवम दूबे (नाबाद 60 रन) के अर्धशतक से गुरुवार को यहां तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 गेंद रहते छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

अक्षर पटेल ने गुरबाज के बाद रहमत शाह को चलता किया।

अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 158 रन बनाये। भारत ने यह लक्ष्य 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया।

8 : 49 PM

कलियासोत नदी के 'नो-कंस्ट्रक्शन' जोन मामले में होईकोर्ट का स्टे

भोपाल। राजधानी के कलियासोत नदी के 'नो-कंस्ट्रक्शन' जोन मामले में गुरुवार को मप्र हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने नगर निगम से 4 हफ्ते में जबाव मांगा है। बता दें कि हाल ही में निगम ने 33 मीटर के दायरे में आ रहे निर्माण कार्यों को लेकर 700 से अधिक रहवासियों को नोटिस जारी किया था। कोर्ट के आदेश के बाद रहवासियों को राहत मिली है।

Advertisment

Image

8 : 12 PM

सतना में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में गिरा मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सतना। जिले में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में एक मजदूर गिर गया है। मलबे में फंसे मजदूर को निकालने की जद्दोजहद जारी है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। हादसा सतना के मारुति नगर क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में हुआ है।

Image

आपको बता दें कि इससे पहले भी मारुति नगर में ही सीवर लाइन के ट्रेंच में एक मजदूर गिर गया था। हालांकि मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।

Advertisment

6: 55 PM

छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से नहीं बढ़ेंगें बिजली के रेट

रायपुर। प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी ने वर्ष 2024 - 2025 के लिए नई दरों का टैरिफ प्लान तैयार किया है। ये प्लान 15 जनवरी तक नियामक आयोग को जाएगा भेजा। औद्योगिक और कृषि दरों में कुछ बदलाव के संकेत हैं। घरेलू दरों में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी। 1 अप्रैल से घरेलू बिजली की दरें नहीं बढ़ेगी।

04.20 PM

MP में  स्कूल शिक्षा विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक के खाली पदों पर भर्ती के लिए हक का निर्देश, 3 महीने में विचार कर निर्णय ले सरकार

MP School Teacher Recruitment 2018: जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur HC News) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती यानी वर्ग-1 (MP Teacher Varg-1 Recruitment 2018) से जुड़ा एक अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने बचे हुए पदों पर भर्ती के लिए सरकार को 3 महीने में विचार कर निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया है।

याचिकाकर्ता अनुराधा सिंह ने इस मामले को लेकर 21 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिकाकर्ता के मुताबिक साल 2018 में उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के 17 हजार पदों का विज्ञापन जारी हुआ था। इसमें 15 हजार पदों को पहले तो वहीं बाकी बचे दो हजार पदों को दूसरे चरण में भरा जाना था।

पहले चरण के 15 हजार पदों के लिए प्रक्रिया हुई। दस्तावेज के सत्यापन भी हुए, लेकिन सिर्फ 9065 पद भरे गए। करीब 6 हजार पद खाली हैं। :Jabalpur HC Order on MP School Teacher Recruitment 2018 in Hindi

jabalpur-HC-Aadesh

jabalpur-HC-News

jabalpur-HC-Adesh

03.00 PM

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप से दहशत फैल गई। भूकंप के तेज झटके को लोगों ने काफी देर तक महसूस किया। जैसे ही धरती हिली लोग अपने घरों और ऑफिस से निकल खुले जगहों पर चले गए। फिलहाल अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

https://twitter.com/ANI/status/1745380505825284438

1.40 PM

जबलपुर में नगर निगम के ठेकेदार ने किसा सुसाइड

Jabalpur Crime News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में नगर निगम के ठेकेदार ने अपनी ही 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना गोहलपुर थाना इलाके की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय भगवान सिंह ठाकुर ने आज गुरुवार सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर दी है। बेटे हर्ष सिंह ठाकुर के अनुसार निगम के अकाउंट ऑफिसर उनका बिल पास नहीं कर रहे थे। जबकि बड़ी बहन की शादी नजदीक है। लेकिन निगम से करीब 70 लाख का बिल बकाया है। अधिकारियों से मिलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था।

01.10 PM

इंदौर में दो दिवसीय स्व रोजगार मेला आज से

Indore Swa-Rojgar Mela 2024: इन्दौर में आज से दो दिवसीय स्व-रोजगार मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। इस मेले के साथ ही कल 12 जनवरी को रोजगार मेला भी आयोजित होगा। जिसका मुख्य बिन्दु युवा और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित होंगे। मेले में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं और महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।

सीजी में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का दौरा आज, लोकसभा चुनाव को लेकर फोकस

CG Congress News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बड़ी बैठक होने जा रही है। जहां कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलेट का पहला दौरा रहेगा। इसके लिए रायपुर एयरपोर्ट से राजीव भवन तक भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक होगी। इसके बाद 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ-साथ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारी पर भी मंथन होगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1745333144847536324

पहली बार एक साथ इंदौर और सूरत बने देश के सबसे स्वच्छ शहर,

Swachh Survekshan Award 2023: देश की राजधानी में आज हिंदुस्तान का दिल मध्य प्रदेश अपना परचम लहरा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2023 (Swachh Survekshan 023) में इंदौर को 7वी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। ऐसा पहली बार हुआ जब देश में सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में एक साथ दो शहरों को यह खिताब मिला। भोपाल स्वच्छ शहरों में 5वें नंबर पर रहा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1745332146074784038

इंदौर के साथ सूरत ने भी यह खिताब हासिल किया है। सबसे स्वच्छ कंटोंमेंट में भी एमपी के महू ने बाजी मार ली है। सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा इंदौर को, सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल, सबसे स्वच्छ प्रदेश महाराष्ट्र ​को मिला है। 

Swachh-Survekshan-2023

छत्तीसगढ़ HC का आदेश, न्यायिक अधिकारियों को देनी होगी चल-अचल संपत्ति की जानकारी

CG HC News: बिलासपुर में हाईकोर्ट (CG HC) ने प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों से चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है। इसके लिए उन्हें 29 फरवरी तक का समय दिया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजलेंस सुधीर कुमार के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश भर के 496 न्यायिक अधिकारियों को 31 दिसंबर 2023 की स्थिति में निर्धारित प्रोफॉर्मा में संपत्ति की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।

CG-HC-News

10.50 AM

एमपी के सीहोर में बीजेपी और संघ की बड़ी बैठक आज

MP Political News: एमपी में सीहोर के एक रिजॉर्ट में आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें संघ और बीजेपी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में संघ की तरफ से अरूण कुमार, दीपक विष्पुते तो वहीं बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शिवप्रकाश, अजय जामवाल के साथ—साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

10.10 AM

बोर्ड के नतीजे बिगड़े तो टीचर को मिलेगी सजा

CG Exam News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में कलेक्टर नपे बीते 3 सालों के बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने बीते परिणामों को देखते हुए आगे के रिजल्ट को लेकर पहले से ही प्राचार्यों और बीईओ को सख्त निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर बोडै के नतीजे बिगड़े तो इस मामले में सीधे टीचर पर कार्रवाई होगी। जिसके बाद शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर ऐसे शिक्षकों को अंतरुनी इलाकों में पदस्थ कर दिया जाएगा।

CG News

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) भी शामिल होंगे। खबरों के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार द्वारा ये जानकारी दी गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता कृष्ण गोपाल और राम लाल, आलोक कुमार ने बुधवार को लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। भाजपा के इस दिग्गज को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony) का निमंत्रण दिया।

Ayodhya-Ram-Mandir-lal-krishna-adwani

10.00 AM

MP के सीहोर में BJP की बड़ी बैठक आज

MP Political News: एमपी में सीहोर के एक रिजॉर्ट में आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें संघ और बीजेपी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में संघ की तरफ से अरूण कुमार, दीपक विष्पुते तो वहीं बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा शिवप्रकाश, अजय जामवाल के साथ—साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सरगुजा जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके लिए सरगुजा कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। सरगुजा कलेक्टर बिलास भोस्कर ने स्थानीय अवकाश के तहत 22 जनवरी को अवकाश दिया है।

CG-Ayodhya-mandir-News

पुराने उत्पादों को नई तारीखों के साथ दोबारा पैक कर बाजार में बेचने पर हाई कोर्ट सख्त, FSSAI से मांगा जबाव

Delhi HC News: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक “समन्वित और व्यवस्थित” तंत्र पर संज्ञान लिया है। जिसमें उपयोग की समय सीमा खत्म कर चुके उत्पादों को दोबारा पैक किया जा रहा है और नई उपयोग अवधि की तारीख के साथ फिर से बाजारों में उतारा जा रहा है। इस मामले में हाईकोर्ट ने खुद ही जनहित याचिका शुरु की है। इस मामले में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, एफएसएसएआई (FSSAI) और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले पर उनका जवाब मांगा।

इंडिया और अफगानिस्तान में पहला टी-20 आज, मोहाली में खेला जाएगा मैच

IND vs AFG Series: आज से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। आज से शुरू होने वाली पहली सीरीज की शुरुआत गुरुवार यानि आज से होने जा रही है। सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी। आपको बता दें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह आखिरी सीरीज है।

Top-Hindi-News-Today-11-jan-ind-vs-afg-t-20

8.00 AM

Swachh Survekshan 2024 में MP को देंगी छह नेशनल अवॉर्ड

Swachh Survekshan 2024: देश की राजधानी आज हिंदुस्तान का दिल मध्य प्रदेश अपना परचम लहराएगा। मौका होगा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने का। जैसी पहले से ही उम्मीद थी कि स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023) में मध्यप्रदेश बेहतर प्रदर्शन करेगा।

परिणाम भी उम्मीदों और प्रयासों के मुताबिक ही आए हैं। मध्यप्रदेश ने स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023) में बाजी मारी है। अवॉर्ड समारोह आज गुरुवार को दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में होगा। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में बेहतर प्रदर्शन करने पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) मध्य प्रदेश के छह शहरों को पुरुस्कार देंगी। इनमें राजधानी भोपाल सहित इंदौर, महू कैंट, अमरकंटक, नौरोजाबाद एवं बुधनी शामिल है।

बांग्लादेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज

Bangladesh: बांग्लादेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज होने जा रहा है। बांग्लादेश के कैबिनेट सचिव महबूब हुसैन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार नए के सदस्य आज गुरुवार को शपथ लेंगे। जिसके 36 सदस्यों में 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल में इस बार दो टेक्नोक्रेट मंत्री होंगे।

6.30 AM

एमपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, सुबह छाया रहेगा कोहरा

Weather of MP: मौसम विभाग मध्यप्रदेश के मुताबिक वातावरण में नमी के चलते आज यानी 11 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश (Weather of MP) होने की संभावना है। इसके अलावा गुरुवार को कई शहरों(Weather of MP) में आज सुबह मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। राजधानी भोपाल में आज दोपहर के बाद हल्की बारिश (Weather of MP) होने के आसार हैं।

Bansal News रायपुर न्यूज़ BIG NEWS​ top news मप्र न्यूज #ayodhya ram mandir swachh survekshan 2023 delhi ncr earthquake CG CONGRESS NEWS desh news Swachh Survekshan Award 2023 11 jan big news aak lo badi khabar Ayodhya Ram Mandir CG Holiday IND vs AFG Series Jabalpur HC Order on MP School Teacher Recruitment 2018 in Hindi MP School Teacher Recruitment 2018 MP School Varg-1 Recruitment 2018 MP TEACHER VARG 1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें