Advertisment

Top 5 Cheap Electric Scooters: मार्केट में आई ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Top 5 Cheap Electric Scooters: मार्केट में आई ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर। कीमत जानके हो जायेंगे हैरान

author-image
Bansal News
Top 5 Cheap Electric Scooters: मार्केट में आई ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Top 5 Electric Scooters: कई बार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय उसकी रेंज बहुत बड़ी टेंशन होती है की कौन सी स्कूटर लें कौन सी न लें. आपकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम लाएं हैं 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जो 236km तक की रेंज देते हैं. और जिनकी कीमत 1.5 लाख रुपए से भी कम है.

Advertisment

Simple One Electric Scooter: सबसे पहले बात करते हैं सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की इसकी ख़ास बात ये है की इसकी दमदार बैटरी के साथ आप २३६ किलोमीटर की यात्रा आप तय क्र सकते हैं वो भी फूल चार्ज होने पर. ये १०५ कम्फ की स्पीड पर दौड़ता है इसकी कीमत की बात की जाये तो ये आपको १. १० - १. ४५ लाख में मिल जाएगी

Prevail Electric Elite Scooter: ये टॉप ५ में से दूसरे नंबर का इलेक्ट्रिक स्कूटर है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फूल चार्ज होने पर २२० किलोमीटर का सफर तय कर सकता है. इसकी कीमत की बात करें तो ये बिना जीएसटी के इसका प्राइस लगभग 1,30 ,000 रुपए है प्रिवेल का स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आता है. (Prevail Electric)

Ola S1 Pro: ओला का नाम कौन नहीं जानता अब एलेट्रिक स्कूटर की बात की जाये तो ओला भी बढ़िया रेंज वाला स्कूटर पेश करती है. 1.5 लाख रुपए से कम कीमत में आप Ola S1 Pro खरीद सकते हैं जो सिंगल चार्ज पर 181 KM की रेंज देता है. इसकी कीमत लगभग 1,24,999 रुपए है.

Advertisment

Ather 450X: अथेर का नाम भी दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी में आता है ये भी आपके लिए बढ़िया चॉइस हो सकती है. इसका Ather 450X 146 km की सर्टिफाइड रेंज के साथ आता है. इसकी ख़ास बात ये है की ये स्कूटर मात्र 3.3 सेकेंड में 0-40 km की स्पीड पकड़ेगा. सब्सिडी के साथ इसका इफेक्टिव प्राइस लगभग 1.41 लाख रुपए है.

Vida V1: Hero MotoCorp का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लगभग 1.39 लाख रुपए के इफेक्टिव प्राइस पर आपको मिलेगा. इसकी खूबियों की बात करें तो फास्ट चार्जिंग से इसे 65 मिनट में 0-80% चार्ज किया जा सकता है. एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर की रियल वर्ल्ड रेंज 95 km है.

सिंपल एनर्जी ने ई-स्कूटर किया पेश, जानिए क्या है कीमत….

अब सड़कों पर दौड़ेंगी 50 ई-बाइक्स, ऐसे ले सकते है फायदा

electric scooters OLA S1 PRO Simple One electric scooter Ather 450X cheap electric scooters Prevail Electric Elite Scooter top 5 electric scooters Vida V1:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें