मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच का आज 9वां दिन है। जानकारी के अनुसार सीबीआई इस मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ कर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई आज सुशांत के घर काम करने वाले नीरज सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, केशव बचनेर और दीपेश सावंत के सामने रिया को बैठाकर पूछताछ कर सकती है। वहीं इस मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी आज पूछताछ के लिए रिया को समन दे सकती है।
इसे भी पढ़ें- Sushant Singh Sucide Case Update: सीबीआई के बाद NIA से जांच की उठने लगी मांग
शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से की थी पूछताछ
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। रिया शुक्रवार सुबह 11 बजे DRDO गेस्ट पहुंची और रात 9 बजे पूछताछ खत्म होने के बाद वहां से निकलीं थीं।
14 जून को सुशांत ने की थी आत्महत्या
आपको बता दें, 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह का शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था। उनकी आत्महत्या की खबर मिलने के बाद से ही लोगों ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई जांच के दौरान केस में रोजाना चौकाने वाले नए-नए खुलासे हो रहे हैं।