Advertisment

Chhattisgarh: तीन सफेद बाघ के शावकों ने बढ़ाई मैत्री बाग चिड़ियाघर की रौनक, जानें कब से देख सकेंगे

छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के मैत्री बाग चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Chhattisgarh: तीन सफेद बाघ के शावकों ने बढ़ाई मैत्री बाग चिड़ियाघर की रौनक, जानें कब से देख सकेंगे

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के मैत्री बाग चिड़ियाघर में एक सफेद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन तीन बाघ शावकों के जन्म से राजधानी रायपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भिलाई के मैत्री बाग चिड़ियाघर में मौजूद सफेद बाघों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।

Advertisment

28 अप्रैल को तीन शावकों को जन्म दिया

चिड़ियाघर के प्रभारी एन के जैन ने कहा कि रक्षा नाम की सफेद बाघिन ने 28 अप्रैल को तीन शावकों को जन्म दिया था, लेकिन इससे संबंधित जानकारी शनिवार को सार्वजनिक की गई। सफेद बाघ सुल्तान इन शावकों का पिता है। पशु चिकित्सा मानदंडों के अनुसार स्तनपान और अन्य स्वास्थ्य मापदंडों की निगरानी के लिए शावकों को मां के साथ एक अंधेरे कमरे में रखा गया है।

बड़े बाड़े में छोड़ कब छोड़ा जाएगा

जैन ने बताया कि चार महीने की निगरानी एवं देखभाल अवधि के पूरा होने के बाद इन बाघ शावकों को आम जनता के देखने के लिए बाड़े में छोड़ दिया जाएगा। जैन के मुताबिक पिछले साल सितंबर में रोमा नाम की एक सफेद बाघिन ने एक शावक को जन्म दिया था, जिसका नाम ‘सिंघम’ रखा गया है।

कुल नौ सफेद बाघ

उन्होंने बताया कि इस बाघ शावक का पिता भी ‘सुल्तान’ नाम का सफेद बाघ है। जैन ने कहा कि मौजूदा समय में इस चिड़ियाघर में अप्रैल में जन्मे तीन बाघ शावकों सहित कुल नौ सफेद बाघ हैं। 1997 में सफेद बाघ के एक जोड़े-तरुण और तापसी को पहली बार पड़ोसी राज्य ओडिशा के नंदन-कानन चिड़ियाघर से मैत्री बाग में स्थानांतरित किया गया था।

Advertisment

मैत्री बाग के रखरखाव का जिम्मा भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) संभालता है, जो देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की एक प्रमुख इकाई है।

यह भी पढ़ें- 

Damoh News: गंगा जमना स्कूल मामले में बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

Women’s Junior Hockey Asia Cup: दक्षिण कोरिया को हरा भारत बना चैंपियन

UP NEWS: इस लोकसभा सीट से लडूंगा चुनाव, बृजभूषण सिंह ने चुनाव से पहले भरी हुंकार

Chhattisgarh cubs maitri bagh zoo white tiger white tiger cubs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें