Advertisment

Bhopal Power Cut News: राजधानी में आज 3 से 8 घंटे होगी बिजली की कटौती, ये 20 इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut News: राजधानी में आज 3 से 8 घंटे होगी बिजली की कटौती, ये 20 इलाके होंगे प्रभावित, बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस।

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal Power Cut News: राजधानी में आज 3 से 8 घंटे होगी बिजली की कटौती, ये 20 इलाके होंगे प्रभावित

   हाइलाइट्स

  • भोपाल में आज बिजली की कटौती।
  • 3 से 8 घंटे तक रहेगी बत्ती गुल।
  • इन 20 इलाकों पर पड़ेगा असर।
Advertisment

Bhopal Power Cut News: आज भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में 3 से 8 घंटे तक बिजली की कटौती होगी। लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, बाद में कोई दिक्कत न हो। आपको बता दें, कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिसके चलते बिजली की कटौती की जाएगी।

आज भोपाल जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें मालीखेड़ी, बाफना कॉलोनी, काजी कैम्प, भरत नगर, बर्रई,  गुलमोहर,कांग्रेस नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

   ये इलाके होंगे प्रभावित

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जानकी नगर, एसएस टॉवर और आसपास के इलाकों में पड़ेगा असर।

Advertisment

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बर्रई, छान गांव के साथ आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक मालीखेड़ी, विजय नगर, शबरी नगर, प्रीमियम ऑर्चिड और आसपास के इलाके शामिल रहेंगे।

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक साउथ एवेन्यू, गुलमोहर, काजी कैम्प, बाफना कॉलोनी, श्वेता कॉम्पलेक्स, भरत नगर,ग्रीन पार्क, कांग्रेस नगर के साथ आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

hindi news Bansal News bhopal news MP news Power Cut bijli katauti bhopal power cut news bhopal me bijli katauti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें