Advertisment

Bhopal Power Cut News: भोपाल में आज 3 से 6 घंटे नहीं आएगी बिजली, ये 20 इलाके होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut News: भोपाल में आज 3 से 6 घंटे नहीं आएगी बिजली, ये 20 इलाके होंगे प्रभावित, पानी सप्लाई पर भी पड़ सकता है असर।

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal Power Cut News: भोपाल में आज 3 से 6 घंटे नहीं आएगी बिजली, ये 20 इलाके होंगे प्रभावित

   हाइलाइट्स

  • राजधानी में आज बिजली गुल।
  • 3 से 6 घंटे नहीं आएगी बिजली।
  • 20 इलाकों पर पड़ेगा असर।
Advertisment

Bhopal Power Cut News: राजधानी के 20 से ज्यादा इलाकों में आज यानी मंगलवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली की कटौती होगी। बता दें कि इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसका असर ईदगाह स्थित फिल्टर प्लांट भी पड़ेगा। यहां भी 3 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इसकी वजह से प्लांट से जुड़े कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ सकता है।

आज जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी, उनमें रोहित नगर फेस-2, दीप नगर, आकृति इन्क्लेव, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, वर्धमान परिसर समेत कई (Bhopal Power Cut News ) बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

संबंधित खबर:MP Weather update: एमपी में उत्तरी हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Advertisment

   इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भूमिका परिसर, रिलायंस रचना टॉवर, छत्रपति कॉलोनी, और आसपास।

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वर्धमान परिसर, चाणक्यपुरी, गंगौत्री हाइट्स, दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, राजीव नगर के साथ आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सागर लेक व्यू, राज सम्राट कॉलोनी और आसपास।

दोपहर 1 से 3 बजे तक आकृति इन्क्लेव, रुद्राक्ष पार्क, रोहित नगर फेस-2, गिरनार कॉलोनी के साथ आसपास के इलाके।

Advertisment

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक ईदगाह फिल्टर प्लांट, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, वीआईपी गेस्ट हाउस और आसपास।

hindi news Bansal News bhopal news MP news Bhopal Power Cut bijli katauti bhopal power cut news bhopal me bijli ki katauti bijli gul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें