नीमच। जिले की कृषि उपज मंडी में बारिश के चलते 5 से 7 हजार बोरी फसल भीग गई। मंडी में किसान सोयाबीन, अलसी, धनिया और मैथी की उपज लेकर पहुंचे थे। इसे बारिश से बचाने के लिए मंडी में ना तो पर्याप्ट शेड थे और ना ही बरसाती का पर्याप्त इंतजाम था। जिसके चलते किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
मंडी में टीन शेड पर्याप्त व्यवस्था नहीं
ये हाल तब है जब नीमच कृषि मंडी प्रदेश की A कैटेगरी की मंडियों में गिनी जाती है। यहां मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो से भी किसान फसल लेकर आते हैं। लेकिन मंडी में शेड की पर्याप्त व्यवस्था नही होने से किसानों को खुले में उपज के ढेर लगाने पड़ते हैं।
किसान परेशान सुनवाई कहीं नहीं
ऐसे में सुखी उपज के ढेर तो बिक गए लेकिन जो उपज अचानक आई बारिश के कारण भीग गई, उसकी मंडी रसीद काटने के बाद भी बोली नहीं लगाई गई। किसान परेशान होते रहे लेकिन उनकी सुनवाई किसी ने नहीं की। किसानों का कहना है कि शेड में रखी फसल को पहले नीलाम कर दिया जाता है जबकि खुले में रखे उपज के ढेर की नीलामी बाद में की जाती है।
मंडी के कर्मचारी ने नहीं जानी किसानों की स्थिति
जबकि बारिश को देखते हुए खुले में रखी उपज की पहले नीलामी की जानी चाहिए। शेड की संख्या बढ़ाई जाना चाहिए। भीगी उपज लेकर परेशान किसान मंडी में देर शाम तक सिर पर हाथ धरे बैठे रहे लेकिन उनकी सुध किसी ने नहीं ली। मंडी के कर्मचारी और अधिकारी शाम 4 बजे बाद से ही नदारद दिखे।
ये भी पढ़ें:
Ultimate Table Tennis: रीथ ने दिखाया दमदार खेल, यूटीटी फाइनल में पहुंची गोवा चैलेंजर्स
Eye Flu Home Remedies: क्या आप आई फ्लू से है पीड़ित, घर में मौजूद ये नुस्खें दिलाएंगे तुरंत राहत
Nandi Bholenath Vahan: नंदी महाराज पर ही क्यों विराजते हैं भगवान शिव, जानें क्या है पौराणिक कथा
Aaj Ka Panchang: शनिवार को इन्हें रहना होगा सतर्क, दिशा शूल के लिए पढ़ें आज का पंचांग