Ram Mandir Exhibition Bhopal: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से देशभर में उत्साह का माहौल है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा भी रामलला विराजमान के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं।
रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित अपने बंगले पर श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति (Ram Mandir Exhibition Bhopal) बनाई है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को दीप प्रज्ज्वलन कर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी की सुंदरता देख विधानसभा अध्यक्ष तोमर खुद को सेल्फी लेने से रोक नहीं पाए। गुरुवार को ही बैरसिया से विधायक विष्णु खत्री ने भी प्रदर्शनी (Ram Mandir Exhibition Bhopal) के साथ सेल्फी ली।
मंदिर प्रतिकृति के साथ इन सेल्फियों को विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
12 कारीगरों ने तीन दिन में तैयार की प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में प्लाईवुड सीट द्वारा अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्रतिकृति (Ram Mandir Exhibition Bhopal) को प्रदर्शनी के रूप में सजाया गया है।
21 फिट ऊंची और 32 फिट चौड़ी इस प्रतिकृति को 12 कारीगरों ने तीन दिन में तैयार किया है। 22 जनवरी तक यह प्रदर्शनी लगी रहेगी। जहां आमजन कभी भी आकर इसकी सुंदरता और भव्यता का अवलोकन कर सकते हैं।
संबंधित खबरः Anokhi Pariksha For Ramlala: श्रीरामजी के सवालों का दें जबाव, पाएं अयोध्या का फ्री हवाई सफर, जानें क्या है तरीका
सेल्फी लेने वाले भक्तों का लगा तांता
विधायक रामेश्वर शर्मा के युवा सदन कार्यालय के सामने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति (Ram Mandir Exhibition Bhopal) इतनी भव्य और सुंदर है कि सामने से निकलने वाला कोई भी नागरिक बिना रुके नहीं निकल रहा।
सेल्फी लेने वालों की लाइन लगी हुई है। आकर्षक रोशनी से रोशन श्रीराम मंदिर में युवाए स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में सेल्फी लेते दिखाई दिए।
ये भी पढ़ेंः
Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी में बन रही 51kg की हर्बल अगरबत्ती, 22 जनवरी को यहां होगी प्रज्वलित
MP News: युवाओं में बढ़ रही टीबी की बीमारी को रोकने लगाएंगे BCG का टीका, इतने जिलों से होगी शुरूआत
MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट