/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FOOD-QWALITY-.jpg)
Maharashtra News: भोजन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं. बिना भोजन किये हम खुद को एक्टिव महसूस नहीं करते हैं. इसके बावजूद भी ऐसी कई खबरें आपने जरूर सुनी होगी. जिसमें खाने की क्वालिटी बेहद ख़राब होने से जान चक चली जाती हैं.
इन्हीं घटनाओं से सबक लेते हुए महाराष्ट्र में एक ऐसी मशीन तैयार की गई है, जो अब खाने की क्वालिटी चेक करेगी. इस मशीन के जरिये बड़ी ही आसानी से ये पता लगाया जा सकता है कि खाने की क्वालिटी खाने लायक है भी या नहीं?
ये मशीन महाराष्ट्र के एक स्कूल में लगाई गई
इस मशीन को बनाने का उद्देश्य भी यहीं है कि पोषण के स्तर में सुधार किया जा सके. इस तरह की मशीन महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?
दरअसल, गढ़चिरौली के एटापल्ली के टोडसा आश्रम स्कूल में ये मशीन लगाई गई है. खाने की क्वालिटी चेक करते हुए इस मशीन का एक वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को (ANI) न्यूज़ एजेंसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि मशीन खाने की थाली की तस्वीर लेती है. साथ ही छात्र की भी तस्वीर लेती है.
देंखे वीडियो:
https://twitter.com/ANI/status/1649987567063040001?s=20
फिर कुछ ही सेकंड के बाद मशीन ये बता देती है कि खाने की क्वालिटी कैसी हैं. महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम कुपोषण को खत्म करने के लिए उठाया है. इस मशीन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कहा जा रहा है.
एनजीओ की मदद से लगाई गई मशीन
राज्य सरकार स्कूलों में इस मशीन के जरिये ख़ासकर आदिवासी इलाकों में पढ़ाई के अलावा पौष्टिक खाना भी बच्चों को दिया जा सकें, इस पर ध्यान दे रहीं हैं.
कुछ स्थानीय अधिकारियों का कहना था कि कई एनजीओ भी आदिवासी विकास परियोजना के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में मदद कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें: Mumbai-Bengaluru Highway: मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर प्राइवेट बस में ट्रक ने मारी टक्कर! चार की मौत, 22 घायल
ये मशीन टोडसा आश्रम स्कूल में खाने की क्वालिटी चेक करने के लिए उद्योग यंत्र स्टार्टअप की मदद से लगाई गई है. ये मशीन खाने की क्वालिटी चेक करने पर खास ध्यान देगी.
खाने की क्वालिटी ऐसे होगी चेक
मशीन का काम करने का तरीका भी काफ़ी अलग है. क्योंकि इसमें छात्र सबसे पहले मशीन के सामने खड़ा हो जाता है. फिर मशीन पर अपनी खाने की प्लेट रख देता है.
उसके बाद मशीन खाने के साथ-साथ छात्र की भी तस्वीर खींच लेती है. इसके कुछ ही सेकंड के बाद ये अपना नतीजा बता देती है कि छात्र के हिसाब से खाने की क्वालिटी ठीक है. या फिर इसमें सुधार की जरुरत हैं.
ये भी पढ़ें:
छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें