Advertisment

मशीन से खाने की क्वालिटी होगी चेक! कुपोषण खत्म करने के लिए सरकार की अनोखी मुहिम

इस मशीन के जरिये बड़ी ही आसानी से ये पता लगाया जा सकता है कि खाने की क्वालिटी खाने लायक है भी या नहीं.......

author-image
Lokesh Rajput
मशीन से खाने की क्वालिटी होगी चेक! कुपोषण खत्म करने के लिए सरकार की अनोखी मुहिम

Maharashtra News: भोजन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं. बिना भोजन किये हम खुद को एक्टिव महसूस नहीं करते हैं. इसके बावजूद भी ऐसी कई खबरें आपने जरूर सुनी होगी. जिसमें खाने की क्वालिटी बेहद ख़राब होने से जान चक चली जाती हैं.

Advertisment

इन्हीं घटनाओं से सबक लेते हुए महाराष्ट्र में एक ऐसी मशीन तैयार की गई है, जो अब खाने की क्वालिटी चेक करेगी. इस मशीन के जरिये बड़ी ही आसानी से ये पता लगाया जा सकता है कि खाने की क्वालिटी खाने लायक है भी या नहीं?

ये मशीन महाराष्ट्र के एक स्कूल में लगाई गई

इस मशीन को बनाने का उद्देश्य भी यहीं है कि पोषण के स्तर में सुधार किया जा सके. इस तरह की मशीन महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली में देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?

Advertisment

दरअसल, गढ़चिरौली के एटापल्ली के टोडसा आश्रम स्कूल में ये मशीन लगाई गई है. खाने की क्वालिटी चेक करते हुए इस मशीन का एक वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को (ANI) न्यूज़ एजेंसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि मशीन खाने की थाली की तस्वीर लेती है. साथ ही छात्र की भी तस्वीर लेती है.

देंखे वीडियो:

https://twitter.com/ANI/status/1649987567063040001?s=20

फिर कुछ ही सेकंड के बाद मशीन ये बता देती है कि खाने की क्वालिटी कैसी हैं. महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम कुपोषण को खत्म करने के लिए उठाया है. इस मशीन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) कहा जा रहा है.

Advertisment

एनजीओ की मदद से लगाई गई मशीन

राज्य सरकार स्कूलों में इस मशीन के जरिये ख़ासकर आदिवासी इलाकों में पढ़ाई के अलावा पौष्टिक खाना भी बच्चों को दिया जा सकें, इस पर ध्यान दे रहीं हैं.

कुछ स्थानीय अधिकारियों का कहना था कि कई एनजीओ भी आदिवासी विकास परियोजना के तहत चलाए जा रहे इस अभियान में मदद कर रहें हैं.

यह भी पढ़ें: Mumbai-Bengaluru Highway: मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर प्राइवेट बस में ट्रक ने मारी टक्कर! चार की मौत, 22 घायल

Advertisment

ये मशीन टोडसा आश्रम स्कूल में खाने की क्वालिटी चेक करने के लिए उद्योग यंत्र स्टार्टअप की मदद से लगाई गई है. ये मशीन खाने की क्वालिटी चेक करने पर खास ध्यान देगी.

खाने की क्वालिटी ऐसे होगी चेक

मशीन का काम करने का तरीका भी काफ़ी अलग है. क्योंकि इसमें छात्र सबसे पहले मशीन के सामने खड़ा हो जाता है. फिर मशीन पर अपनी खाने की प्लेट रख देता है.

उसके बाद मशीन खाने के साथ-साथ छात्र की भी तस्वीर खींच लेती है. इसके कुछ ही सेकंड के बाद ये अपना नतीजा बता देती है कि छात्र के हिसाब से खाने की क्वालिटी ठीक है. या फिर इसमें सुधार की जरुरत हैं.

ये भी पढ़ें: 

छात्रों का अनोखा कारनामा..! बनाई ऐसी डिवाइस कि सब हुए हैरान, इंदौर का मामला

PM Modi MP Visit: पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

food Maharashtra News Artificial Intelligence Food Quality
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें