Advertisment

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पहेली और उनकी मृत्यु से जुड़े अनसुने किस्से, बोस के भाई ने क्यों अस्वीकारी अंतिम रिपोर्ट

Subhas Chandra Bose: हर साल 23 जनवरी के दिन को नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन हम आपको उनके जीवन से जुड़ी रहस्यमयी बातें बताएंगे.

author-image
Manya Jain
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की पहेली और उनकी मृत्यु से जुड़े अनसुने किस्से, बोस के भाई ने क्यों अस्वीकारी अंतिम रिपोर्ट

Subhas Chandra Bose: हर साल 23 जनवरी के दिन को नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती के रूप में मनाया जाता है।

Advertisment

नेताजी का जन्म ओडिशा के कटक में 23 जनवरी 1897 को हुआ था। नेताजी ने अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजाद कराने के लिए कई संघर्ष किए।

हर साल 18 अगस्त के दिन को उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है।  आज हम आपको उन्ही मृत्यु और उनसे जुड़े कुछ रहस्य के बारे में बताएंगे.

वो थे आजाद हिंद के नेताजी, जिनकी मौत बनी रहस्य - netaji subhash chandra  bose death mysterious controversy tedu - AajTak

मृत्यु बना जीवन का बड़ा रहस्य 

1966 में जीवित थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, ताशकंद में पूर्व पीएम लाल बहादुर  शास्त्री से मिले थे? | भारत समाचार | जी नेवस

उनमें संप्रभु भारत को देखने का उत्साह और जुनून था। वह स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेताओं में शुमार थे जिस वजह से ही वह 'नेताजी' कहलाए.

Advertisment

लेकिन देश के पराक्रम स्वतंत्रा सेनानी नेताजी का जीवन और खासकर उनकी मृत्यु किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. लेकिन आज भी उनकी मृत्यु हर किसी के लिए रहस्य बना हुआ है.

भारत के सरकारी दस्तावेजों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की मृत्यु विमान क्रेश में बताई जाती है. बताया जाता है कि जापान जाते समय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का विमान क्रेश हो गया था.

हादसे में नेताजी बुरी तरह जल गए और ताइहोकू के सैन्य अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. लेकिन नेताजी का शव नहीं मिला था. इसलिए आज भी उनकी मौत एक बड़ा रहस्य है.

Advertisment

जांच के लिए बनी थी 3 कमिटी

1945 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों ने मृत्यु से समझौता कर लिया |  कोलकाता समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया

विमान क्रेश के कारण हुई मृत्यु की बात की जांच के लिए 3 कमिटी बनायीं गई थी.जिसमें दो कमेटियों ने मन की उनकी मृत्यु प्लेन क्रेश में हुई है.

लेकिन 1999 में तीसरे कमिटी ने चौकाने वाली रिपोर्ट समिट की थी.जिसमें कहा गया की किसी भी प्रकार का विमान हादसा हुआ ही नहीं है.

उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई घटना का रिकॉर्ड ही नहीं है.  लेकिन सरकार ने इस रिपोर्ट को गलत बता दिया था.

Advertisment

नेताजी और गुमनामी बाबा का सच

पुण्यतिथि : क्या नेहरू के पार्थिव शरीर के पास वो सुभाष चंद्र बोस थे –  News18 हिंदी

इस रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में नेताजी को देखे जाने की खबर सामने आई। जिसमें कहा गया है कि फैजाबाद में रह रहे गुमनामी बाबा ही सुभाषचंद्र बोस हैं।

इस तरह से गुमनामी बाबा की खबरें और कहानियां मशहूर होने लगीं। गुमनामी बाबा के सुभाष चंद्र बोस होने की खबर पर लोगों का विश्वास इसलिए भी और बढ़ गया.

क्योंकि गुमनामी बाबा की मौत के बाद उनके कमरे से जो सामान बरामद हुए तो लोग कहने लगे कि गुमनामी बाबा और कोई नहीं बल्कि नेताजी ही थे।

नेताजी होने का सच संदूक में रहा

गुमनामी बाबा के संदूक से नेताजी के जन्मदिन की तस्वीरें, लीला रॉय के मौत की शोक सभा की तस्वीरें, गोल फ्रेम वाली कई चश्मे, 555 सिगरेट, विदेशी शराब, नेताजी के परिवार की निजी तस्वीरें, रोलेक्स की जेब घड़ी और आजाद हिंद फौज की यूनिफॉर्म जैसे सामान मिले थे।

इसके अलावा जर्मन, जापानी और अंग्रेजी साहित्य की कई किताबें भी थी। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए मुखर्जी आयोग का गठन किया, लेकिन फिर भी यह साबित नहीं हो पाया कि गुमनामी बाबा ही नेताजी थे।

सरकार ने 1956 में बनाई शाहनवाज समिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस पनडुब्बियों में सवार होकर जर्मनी से जापान पहुँचे थे  - BBC News हिंदी

नेताजी के बारे में अफवाहों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, 1956 में भारत की संप्रभु सरकार ने शाहनवाज खान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति नियुक्त की गई थी.

इस समिति के अन्य अहम सदस्यों में पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से नामित एक सिविल सेवक और नेताजी के बड़े भाई सुरेश चंद्र बोस भी थे। इस समिति को 'नेताजी जांच समिति' भी कहा जाता है।

अप्रैल से जुलाई 1956 के बीच इस समिति ने भारत, जापान, थाईलैंड और वियतनाम में 67 गवाहों का बयान लिया गया। विशेष रूप से वे जो उस विमान दुर्घटना में बच गए थे और दुर्घटना से उनकी चोटों के निशान थे।

गवाहों में ताइहोकू सैन्य अस्पताल के सर्जन डॉ. योशिमी शामिल थे, जिन्होंने अपने अंतिम घंटों में बोस का इलाज किया था.

दो-तिहाई समिति, यानी खान और मैत्रा ने कुछ मामूली विसंगतियों के बावजूद, निष्कर्ष निकाला कि बोस की मृत्यु 18 अगस्त, 1945 को ताइहोकू में विमान दुर्घटना में हुई थी।

नेताजी के भाई ने अस्वीकार की अंतिम रिपोर्ट

सुरेश चंद्र बोस ने अंतिम रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया. उन्होंने दावा करते हुए असहमति का एक नोट लिखा था.

जिसमें कहा गया कि शाहनवाज समिति के अन्य सदस्यों और कर्मचारियों ने जानबूझकर कुछ महत्वपूर्ण सबूतों को रोक दिया था.

यह कि समिति को नेहरू द्वारा विमान दुर्घटना से मृत्यु का अनुमान लगाने के लिए निर्देशित किया गया था.

ये भी पढ़ेंः

 CG AIIMS News: परमानेंट भर्ती के बाद संविदा कर्मियों को किया बाहर, 500 ठेका कर्मचारियों ने किया काम बंद

Mizoram Lengpui Airport: लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, म्यांमार सेना का विमान क्रैश,14 लोग सवार थे

Mineral Minister Conference: भोपाल में आयोजित खनिज मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल हुए देशभर के विशेषज्ञ, इन विषयों पर हुआ मंथन

 Bharat Jodo Nyay Yatra: असम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी, न्याय यात्रा को गुवाहाटी शहर में जाने से रोका जा रहा था

Jhabua News: क्रिश्चियन समुदाय के घर पर लगाया भगवा झंडा, घर मालिक ने कही ये बड़ी बात

Parakram Diwas bharat gaurav netaji jayanti netaji subhas chandra bose Subhas Chandra Bose Jayanti 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें