फरवरी से चलने वाली है भारत गौरव स्पेशन ट्रेन, इन जगहों के होंगे दर्शन

फरवरी से चलने वाली है भारत गौरव स्पेशन ट्रेन, इन जगहों के होंगे दर्शन

Bharat Gaurav Special Train : भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाओं के साथ—साथ यात्रियों को धार्मिक यात्राएं भी कराता आया है। देश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज भी जारी होते रहे है। हल ही में आईआरसीटीसी ने फरवरी में भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत अब यात्री यूपी से कोलकाता के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

पंजाब से शुरू होगा टूर

जानकारी के अनुसार आईआरसीटीसी द्वारा टूर पैकेज जालंधर से शुरू होगा, जिसके अनुसार टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों का रहेगा। इस टूर पैकेज को 16 फरवरी से 25 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों को काशी विश्वनाथ, जगनन्नाथ पुरी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने को मिलेंगे।

यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं

आईआरसीटीसी द्वारा यात्रा के दौरान कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जैसे कि 3एसी यात्रा, चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन जोकि शाकाहारी होगा। धार्मिक स्थलों का भ्रमण नॉन एसी बसों द्वारा कराया जाएगा। ट्रेन में बैठने की सुविधा यूपी के कई रेलवे स्टेशनों से की गई है। जिनमें लखनऊ, अलीगढ़, इटावा, टूंडला और कानपुर शामिल है।

यहां मिलेगा घूमने का मौका

यात्रा के दौरान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता की काली माता मंदिर, बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मन्दिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरीडोर के दर्शन मिलेंगे।

कितना होगा किराया?

टूर पैकेज के किराया की बात करे तो एक व्यक्ति का पैकेज 34390 रुपये रहेगा। वही दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 26450 रुपये प्रति व्यक्ति है। अगर स्टैंडर्ड बजट की बात करे तो एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30270 रुपये प्रति व्यक्ति है। वही दो से तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 23280 रुपये प्रति व्यक्ति है।

कैसे करे बुकिंग?

यात्रा की बुकिंग के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password