Khandwa News: खंडवा जिले में एक किरायेदार द्वारा अपने मकान मालिक के साथ ठगी और पैसा जमीन में गाड़ कर लाखों रूपयों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। खंडवा के गणेश तलाई में पिछले 6 महीनो में किराएदार ने अपने दिव्यांग मकान मालिक के लाखों रुपए ऑनलाइन तरीके से खाते से राशि गप कर दी। जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर जमीन के अंदर गड़े रुपयों को ढूंढ निकाला है।
संबंधित खबर:Khandwa ISI Threat: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन से पहले खंडवा में ISI के नाम से 8 राज्यों को धमकी
यह है पूरा मामला
खंडवा के गणेश तलाई में रहने वाले दिव्यांग कमल मालाकार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसने मकान बनाने के लिए बैंक से 9 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें से करीब 5 लाख रुपए उसके खाते में जमा थे। लेकिन खाते से किसी ने धीरे-धीरे करके 5 लाख रुपए गायब कर।
संबंधित खबर:खंडवा में प्रबुद्धजन सम्मेलन में सुधांशु त्रिवेदी हुए शामिल, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
पुलिस ने किया खुलासा
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि पीड़ित का किरायेदार देवसिंह चौहान जो कि पंधाना का निवासी है। जिसने अपने ही मकान मालिक का भरोसा जीत कर अपने खाते के साथ-साथ एक अन्य के खाते में करीब 4 लाख 50 हजार रुपए से ज्यादा ट्रांसफर कर लिए।
खंडवा पुलिस (Khandwa News) ने आरोपी को रिमांड पर लिया और पूछताछ की तब उसने बताया कि 2 लाख 50 हजार रुपये नगद निकाल कर अपने खेत में गड्ढा कर उसमे छुपा दिए। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने देर रात खेत में पहुंचकर कर जमीन में गड़े ढाई लाख रुपए जप्त किए। 60 हजार रुपए आरोपी से नगद बरामद किए गए। इस तरह पुलिस ने कुल 3 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए हैं।
ये भी पढ़ें:
Tatapani Mahotsav 2024: मकरसक्रांति पर बलरामपुर जिले में आयोजित होगा तातापानी महोत्सव
Ujjain News: उज्जैन में शिप्रा नदी पर हादसा, श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी
CG News: बिलासपुर में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई, 2 पोकलेन मशीन सहित 3 हाईवा ट्रक जब्त