T20 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) की मेजबानी की जिम्मेदारी दो बड़े देशों को दी है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 आगामी साल सयंक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज की धरती पर खेला जाएगा। अमेरिका की धरती पर आईसीसी पहली बार किसी टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। इसी बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीख भी अब सामने आ गई हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की तारीख आईं सामने
साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 10 स्थानों पर खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी की एक टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका में कुछ शॉर्टलिस्ट किए गए स्थानों का निरीक्षण किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, अगले साल 4 से 30 जून तक चलेगा मैच | T20 World Cup 2023 #WorldCup2023 #ICCWorldCup2023 #bansalnews pic.twitter.com/7QSlqbve3i
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 29, 2023
जोकि पहली बार एक आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इनमें फ्लोरिडा का लॉडरहिल भी शामिल है, जो पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है।
कई टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए कुल 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब सिर्फ पांच स्पॉट बाकी हैं। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
वहीं मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका की सीधे एंट्री हुई है। इनके अलावा भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था। लेकिन अगले टूर्नामेंट में 2 के बजाए 4 ग्रुप में टीमें बांटी जाएंगी और वहां से क्वालीफाई करने के लिए हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी।
सुपर-8 में फिर से दो ग्रुप बनाए जाएंगे। जिसमें 4-4 टीमों को रखा जाएगा और दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: मैहर मामले में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, यहां पढ़िए मप्र की सभी बड़ी खबरें
Anju in Pakistan: अंजू बनी फातिमा, पाकिस्तान में 40 लाख का फ्लैट गिफ्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Conjunctivitis Home Remedies: जानिए आई फ्लू (Eye Flu) के लक्षण, बचाव और घरेलू नुस्खे
Chanakya Niti: अपने दुश्मन को हराना है तो चाणक्य की इन नीतियों को हमेशा रखें याद