Advertisment

UP News: भदोही में अम्बेडकर प्रतिमा हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जानें पूरा मामला

भदोही इलाके में कुछ लोगों द्वारा डॉक्‍टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी जिसे हटाने गई पुलिस ने पथराव के बाद लाठीचार्ज किया।

author-image
Bansal news
UP News: भदोही में अम्बेडकर प्रतिमा हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जानें पूरा मामला

भदोही। भदोही कोतवाली इलाके में एक तालाब पर एक बस्ती के कुछ लोगों द्वारा अनधिकृत तौर पर डॉक्‍टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी जिसे हटाने गई पुलिस ने पथराव के बाद लाठीचार्ज किया।

Advertisment

11 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने को बताया इस मामले में दलित बस्ती के अभिषेक गौतम समेत आठ पुरुषों और तीन महिलाओं सहित कुल 11 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने शनिवार रात बताया कि इस मामले में रजपुरा चौकी प्रभारी महेश कुमार सिंह ने 21 नामजद समेत 30 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

शांति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस बल तैनात

उन्होंने बताया कि अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। सेठ ने कहा कि शेष नामजद समेत अन्य उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं और पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस बल तैनात है।

दो फ़ुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा स्थापित

शहर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) भुवनेश्वर कुमार पांडेय ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के मुंशी लाट पुर में तेरह बीघा के एक तालाब की ज़मीन पर दलित बस्ती के कुछ लोगों ने शुक्रवार रात एक चबूतरा बनाकर उस पर दो फ़ुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी।

Advertisment

नई प्रतिमा लगाई

सीओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर उप जिला अधिकारी यशवंत यादव और शहर कोतवाल अजय सेठ ने पहुंचकर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन अभिषेक गौतम ने तर्क दिया कि यहां पहले भी आंबेडकर प्रतिमा थी जो जर्जर हो गई जिसे बदलकर नई प्रतिमा लगाई गई और यह ग्राम समाज की ज़मीन है।

घटना में महिला और एक पुरुष आरक्षी हुए घायल

उन्‍होंने बताया कि प्रतिमा हटाने की कोशिश के दौरान बस्ती के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमें एक महिला और एक पुरुष आरक्षी मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। अजय सेठ ने कहा कि प्रतिमा को कब्ज़े में लेकर कोतवाली में रखा गया है, वहीं 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।

IND vs WI: WTC में हारने के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, चेतेश्वर पुजारा के जगह खेलेंगे ये खिलाड़ी

Advertisment

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तनाव के चलते मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उन्‍होंने कहा कि इस घटना के पीछे कुछ विशेष अराजक तत्वों का नाम सामने आया है जिन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़े :

Modi in Egypt: प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से की मुलाकात, जानें किस विषय पर की चर्चा

25 June Ka Rashifal: मिथुन राशि के जातक का जीवनसाथी से संबंध होंगे मधुर, पढ़ें 25 जून का राशिफल

Advertisment

Rajgarh: एकांतवास के बाद धीरेंद्र शास्त्री की राजगढ़ में होगी कथा, तैयारियां हुई पूरी

University Result: क्यों नहीं बढ़ रहा यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाओं का औसत परिणाम?

hindi news Bansal News news in hindi Bhadohi news up latest news यूपी लेटेस्ट न्यूज pelting constable injured in stone Stones pelted on police team Uproar over removal of Ambedkar statue पुलिस टीम पर पथराव भदोही खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें