Advertisment

Mumbai BMC Mayor: महिला को मिला मुंबई मेयर का पद, जानें 29 नगर निगम की सीटों पर कौन बनेगा महापौर

Mumbai BMC Mayor: मुंबई का मेयर कौन बनेगा इस बात से पर्दा उठ चुका है. दरअसल, लॉटरी ड्रॉ से ये तय हुआ है कि मुंबई की मेयर महिला होगी. इसी को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

author-image
Satya Sharma
bmc

Mumbai BMC Mayor: मुंबई का मेयर कौन बनेगा इस बात से पर्दा उठ चुका है. दरअसल, लॉटरी ड्रॉ से ये तय हुआ है कि मुंबई की मेयर महिला होगी. इसी को लेकर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है और लॉटरी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. 

Advertisment

महाराष्ट्र के सभी 29 नगर निगमों की लॉटरी शहरी विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसल की अध्यक्षता में निकली गई. लॉटरी निकलने के बाद ये तय हो गया कि मुंबई सहित 29 शहरों के मेयर कौन बनेंगे. लॉटरी निकलने के बाद ये तय हो गया कि मुंबई समेत 29 नगर निगमों के मेयर किस कैटेगरी के होंगे.

बृहन्मुंबई (बीएमसी) – ओपन महिला

धुले – ओपन महिला

नासिक – ओपन महिला

भिवंडी-निजामपुर – ओपन

परभणी – ओपन

कल्याण-डोंबिवली – अनुसूचित जनजाति (ST)

पुणे – ओपन महिला

चंद्रपुर – ओबीसी

कोल्हापुर – ओबीसी ओपन

जलगांव – ओबीसी महिला

मीरा-भयंदर – ओपन महिला 

वसई-विरार – ओपन

अहिल्यानगर – ओबीसी महिला

पिंपरी-चिंचवड – ओपन

अकोला – ओबीसी महिला

अमरावती – ओपन 

जालना – अनुसूचित जाति (SC) महिला

लातूर – अनुसूचित जाति (SC) महिला

छत्रपति संभाजीनगर – ओपन

नांदेड-वाघाला – ओपन महिला 

नवी मुंबई – ओपन महिला

पनवेल – ओबीसी

ठाणे – अनुसूचित जाति (SC)

उल्हासनगर – ओबीसी ओपन

नागपुर – ओपन महिला 

मालेगांव – ओपन महिला

इचलकरंजी – ओबीसी ओपन

सांगली-मिरज-कुपवाड – ओपन

सोलापुर – ओपन 

बीएमसी चुनाव में क्या रहा था नतीजा 

बीएमसी चुनावों में बीजेपी को 89, शिवसेना को 29 और शिवसेना यूबीटी को 65 सीटें मिली हैं. इसके अलावा मनसे को 6 और एमआईएमआईएम को 8 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. एक सीट शरद पवार की एनसीपी और 3 सीटें अजित पवार को मिली हैं। 2 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली हैं. चुनाव नतीजों के साथ शिंदे के सभी पार्षद मुंबई के होटल ताज लैंड्स एंड चले गए थे. 

राउंड रॉबिन सिस्टम से निकाली गई लॉटरी

मेयर पद के लिए आरक्षण नए राउंड रॉबिन सिस्टम से किया गया. अगर इसमें अनुसूचित जाति के उम्मीदवार का नाम आता है, तो भाजपा-शिंदे सेना गठबंधन की मुश्किल बढ़ सकती है. महायुति यानी बीजेपी और शिंदे के अनुसूचित जाति का कोई भी पार्षद नहीं है. दो जीते हुए पार्षद उद्धव ठाकरे के हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे किस्मत के दो इक्के लेकर बैठे हैं. लॉटरी सिस्टम इसलिए रखा गया था कि ताकि प्रक्रिया पारदर्शी रहे. मुंबई बीएमसी में कुल सीटों की संख्या 227 है. सदन में मेयर के जरूरी बहुमत 114 सीटों का है। बीजेपी और शिंदे की सेना को मिलाकर कुल आंकड़ा 118 का है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Breaking News Live Update 22 January:  महाराष्ट्र में मेयर की कुर्सी का फैसला थोड़ी देर में, अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन की चेतावनी, माघ मेले से कर देंगे बैन!

Mumbai BMC Mayor Mumbai Mayor Election 2026 Mumbai Mayor Election Mumbai Mayor Election result Mumbai Mayor Lottery Reservation
Advertisment
चैनल से जुड़ें