Advertisment

Breaking News Live Update 22 January: टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा बांग्लादेश, अमेरिका-पाक समेत इन देशों ने किए बोर्ड ऑफ पीस पर साइन

author-image
Preeti Dwivedi
एडिट
New Update
breaking news live update 22  jan 2026

Breaking News Live Update 22 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 21 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज  latest news.....

Advertisment

महाराष्ट्र में किसके नाम होगी मेयर की कुर्सी

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मेयर की कुर्सी किसके हिस्से आएगी, इसका फैसला आज गुरुवार सुबह 11 बजे हो जाएगा। मेयर पद के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। अगर यह आरक्षण अनुसूचित जनजाति (ST) के खाते में जाता है, तो उद्धव ठाकरे गुट की किस्मत चमक सकती है। वहीं अगर ऐसा नहीं होता, तो महायुति (बीजेपी–शिवसेना) के किसी पार्षद के मेयर बनने की संभावना बढ़ जाएगी।

मेयर पद का आरक्षण तय होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मेयर के तौर पर किस चेहरे को आगे किया जाएगा। बीएमसी चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, ऐसे में बीजेपी मुंबई का मेयर बनाने की कोशिश में जुटी है।

हालांकि महायुति में शामिल डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भावनात्मक दांव खेलते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि 23 जनवरी को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का जन्मदिन है और इस साल उनका शताब्दी वर्ष भी है, इसलिए मेयर की कुर्सी शिवसेना को मिलनी चाहिए। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी यही जोरदार मांग है।

Advertisment

दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे गुट के लोकसभा सांसद संजय जाधव ने शिवसेना के दोनों गुटों से साथ आने की अपील की है। संजय जाधव परभणी से सांसद हैं और उनका कहना है कि शिवसेना को एकजुट होकर फैसला लेना चाहिए।

  • Jan 22, 2026 18:42 IST

    अमेरिका-पाक समेत इन देशों ने किए बोर्ड ऑफ पीस पर साइन

    ्

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में पीस बोर्ड के फाउडिंग चार्टर पर साइन किए. इसी के साथ जंग सुलझाने के लिए बनाए गए ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस को लॉन्च कर दिया गया. पीस बोर्ड को लॉन्च करते समय ट्रंप ने कहा कि इसका शुरुआती मकसद गाजा में युद्धविराम को और मजबूत करना है. साइन सेरेमनी के दौरान कुल 22 देशों ने इस चार्टर पर साइन किए. इस साइन सेरेमनी के दौरान शहबाज शरीफ और ट्रंप की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें शहबाज को ट्रंप के कान में फुसुफसाते और ट्रंप को उनके हाथों पर थपकियां देते देखा जा सकता है. 



  • Jan 22, 2026 18:37 IST

    बांग्लादेश के बाद क्या टी-20 वर्ल्ड कप में होगी स्कॉटलैंड की एंट्री?

    Scotland cricket team unveils T20 World Cup jersey with Nandini dairy brand  logo | Bangalore News - The Indian Express

    बांग्लादेश ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से इनकार कर दिया है, बांग्लादेश के बायकॉट के फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि उसकी जगह टी20 वर्ल्ड में अब कौन सी टीम खेलेगी. ताजा समीकरणों के मुताबिक, ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बांग्लादेश की जगह पर अब स्कॉटलैंड टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकती है. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. 



  • Jan 22, 2026 18:29 IST

    अखिलेश यादव का X पोस्ट, भाजपा का ‘सनातन के समापन’ का सपना कभी पूरा नहीं होगा

    BJP attempts to weaken constitution, democracy: SP chief Akhilesh Yadav

    अखिलेश यादव ने अपने X पोस्ट में भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने और सनातन धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका 'सनातन के समापन' का सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि भाजपा सत्ता और धन के अलावा किसी की नहीं है, और उनके अहंकार ने दशमुखी रावण से भी आगे निकल चुकी है, जिसके कारण वे साधु-संतों का भी सम्मान नहीं कर रहे और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. 



  • Jan 22, 2026 16:42 IST

    टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा बांग्लादेश

    बांग्लादेश का वर्ल्ड कप बहिष्कार, ICC के सामने नई चुनौती (photo: AFP)

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की चेतावनी और अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) खिलाड़ियों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने रुख पर कायम रहने का फैसला किया है. बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि जब तक मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका नहीं किया जाता, तब तक टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी.



  • Jan 22, 2026 16:02 IST

    स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले पर सीएम योगी की दो टूक

    प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य से जुड़े हालिया विवाद के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म, राष्ट्र और सनातन पर तीखा और स्पष्ट संदेश दिया है. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि आज के समय में धर्म की आड़ लेकर सनातन धर्म को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं और ऐसे लोगों से समाज को सतर्क रहने की जरूरत है. सीएम योगी ने ऐसे तत्वों को 'कालनेमि' करार देते हुए कहा कि ये लोग बाहर से धार्मिक दिखते हैं, लेकिन भीतर से धर्मविरोधी एजेंडे पर काम कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि एक योगी, संत या संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि संन्यासी की कोई व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होती, उसकी असली संपत्ति धर्म होता है और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो व्यक्ति धर्म के खिलाफ आचरण करता है, चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो, उसे सनातन परंपरा का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता. 



  • Jan 22, 2026 15:06 IST

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी बस, 10 जवान शहीद

    WhatsApp Image 2026-01-22 at 3.08.32 PM

    जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज को एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में 10 वीर जवान शहीद हो गए, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 



  • Jan 22, 2026 13:41 IST

    राज्यसभा सांसद के भतीजे ने पत्नी को गोली मारकर की आत्महत्या, दो महीने पहले हुई थी शादी

    Gujrat News: गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे और यशराज सिंह गोहिल ने पत्नी की हत्या करके आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार वे एक सरकारी अधिकारी भी थे। यशराज की दो महीने पहले शादी ही हुई थी।  

    पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार रात यशराज ने रात 11:45 बजे 108 पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया था। इस दौरान उसने कॉल में पत्नी राजेश्वरी के घायल होने की बात कही थी। हालांकि मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने पत्नी राजेश्वरी को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पूछताछ के दौरान यशराज ने बताया कि उसकी लायसेंसी पिस्टल से गलती से गोली चल गई थी, जो सीधे पत्नी के गले में जा लगी। जब टीम राजेश्वरी का शव एंबुलेंस में रखने की तैयार कर रही थी, तभी यशराज ने कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली। इस दौरान यशराज की भी मौके पर मौत हो गई थी।



  • Jan 22, 2026 13:12 IST

    तंबाकू-पान मसाला पर बैन, ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला

    Telangana government bans sale production distribution tobacco gutka  products CM revanth reddy | Tobacco Gutka Ban: तंबाकू-गुटखा खाने के शौकीनों  को बड़ा झटका, इस राज्य ने बिक्री और प्रोडक्शन ...

    ओडिशा सरकार ने 22 जनवरी 2026 को तंबाकू और पान मसाला को लेकर बड़ा फैसला किया है.  अब ओडिशा में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, खैनी और जर्दा समेत सभी पदार्थों पर बैन लगा दिया गया है. इनके प्रोडक्शन, पैकेजिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और बेचने पर भी राज्य में प्रतिबंध लगा दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर के नए नियमों को लागू किया है.



  • Jan 22, 2026 12:47 IST

    मुरादाबाद में हॉरर किलिंग: प्रेम‌‌ प्रसंग में युवक-युवती की हत्या, काजल के भाइयों ने की वारदात

    Capture

    यूपी के मुरादाबाद में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि ये हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई है. उमरी गांव के रहने वाले काजल और अरमान तीन दिन पहले एक साथ घर से लापता हो गए थे. दोनों के परिवारों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान गांव से कुछ दूरी पर मंदिर के पीछे जंगल में दोनों के शव मिले हैं



  • Jan 22, 2026 12:43 IST

    धार भोजशाला मामले पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    MP Dhar Bhojshala Mandir Masjid Dispute; ASI Survey | Supreme Court

    मध्य प्रदेश के धार भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई जारी है। इसमें SC ने कहा है कि हिन्दू पक्ष पहले 12 बजे तक पूजा कर लें इसके बाद 4 बजे से फिर पूजा करे। तो वहीं मुस्लिम पक्ष को 3 बजे तक पूरी जुमे की नमाज करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि बसंत पंचमी पर भोजशाला में नमाज और पूजा साथ-साथ होगी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची और न्यायमूर्ति विपुल पंचोली की पीठ ने की। हिंदू पक्ष ने दलील दी कि बसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा होगी। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने कहा कि दोपहर 1 से 3 तक नमाज होगी उसके बाद परिसर खाली कर दिया जाएगा। इस पर हिंदू पक्ष ने सुझाव दिया कि नमाज शाम 5 बजे बाद पढ़ी जाए। मुस्लिम पक्ष ने कहा कि जुमे की नमाज का समय बदला नहीं जा सकता।



  • Jan 22, 2026 11:29 IST

    CG के रायपुर में रियल स्पॉत स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, विस्फोट में 6 मजूदरों की मौत 

    CG Steel Plant: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर के भाटापारा में रियल स्पॉत स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें डीएससी कोयला भट्टे में विस्फोट होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गर्म कोयले से झुलसने से सभी की मौत हुई है। साथ ही अन्य मजदूरों के घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद भाटापारा ग्रामीण पुलिस जांच में जुटी है। 



  • Jan 22, 2026 11:07 IST

    अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन की चेतावनी, माघ मेले से कर देंगे बैन!

    Magh Mela" प्रयागराज में 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुए विवाद के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें बीते 48 घंटे के भीतर यूपी प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस भेजा दिया है। जिसमें मौनी अमावस्या के दिन बैरियर तोड़ने और जबरन भीड़ में पालकी घुसाने को लेकर सवाल किए हैं। 

    abhimukteshwranand maharaj

    दूसरे नोटिस में क्या है 

    जानकारी के अनुसार प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा है- मौनी अमावस्या के दिन आपने इमरजेंसी के लिए रिजर्व पांटून पुल पर लगा बैरियर तोड़ा। बिना अनुमति के बग्घी के साथ संगम की ओर जाने की कोशिश की। इससे भगदड़ का खतरा पैदा हो गया। 

    आपके कारण सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ। श्रद्धालुओं को वापस भेजने में दिक्कत हुई। आपके कृत्य से व्यवस्था छिन्न-भिन्न हुई।   आपने खुद को शंकराचार्य बताते हुए मेले में बोर्ड लगाए हैं। बल्कि आधिकारिक रूप से आपके शंकराचार्य होने पर सुप्रीम कोर्ट (SC) की रोक है। अगर आपके द्वारा 24 घंटे के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संस्था को दी गई जमीन और सुविधाएं रद्द की जा सकती हैं।



  • Jan 22, 2026 10:24 IST

    यूपी के इन 16 जिलों मेंं आज बारिश का अलर्ट, 14 जिलों में 23 जनवरी को ​हो सकती है ओलावृष्टि

    UP Weather Update: यूपी में बीते दो दिनों से ठंड की राहत के बाद मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में आज गुरुवार को कहीं कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं 23 जनवरी शुक्रवार को 14 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।  आईएमडी के अनुसार मौसम बारिश के चलते एक बार फिर ठंड में इजाफा हो सकता है। 

    up weather update
    up weather update

    पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर

    यहां कोहरा और ठंड कम होते दिखाई दे रही थी। मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम में एक बार फिर करवट बदलेगी। यूपी में गुरुवार 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा सकता है। जिसके चलते कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा आगरा, मथुरा समेत प्रदेश के 15 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। यहां बारिश के कारण एक बार फिर ठंड में भी इजाफा हो सकता है। 



Breaking News
Advertisment
चैनल से जुड़ें