State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। दरअसल, कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निधन हो गया है। जिसके चलते प्रदेशभर में आज राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस संबंध में एमपी के चीफ सेक्रेटरी ने आदेश जारी किए हैं।
16 दिसंबर 2023 को कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निधन हो गया। कुवैत के अमीर ने शनिवार को 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को भेजे एक संदेश में कहा कि 17 दिसंबर को राजकीय शोक के दौरान पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।
सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। कुवैत के सरकारी टेलीविजन ने शनिवार (16 दिसंबर ) को इसकी जानकारी दी। उन्हें हाल ही में सांस तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा
कुवैत के अमीर शेख के निधन पर मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित | MP News
.#Kuwait #ameersheikh #statemourning #MadhyaPradeshCM #MPNews pic.twitter.com/EbtntVzHKd— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 17, 2023
दिवंगत व्यक्ति के सम्मान में 17 दिसंबर को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। । आज रविवार को मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। ’
कुवैत में 40 दिन का शोक
शेख ने सितंबर 2020 में सत्ता संभाली थी। अपने शासन के दौरान उन्होंने भारत के साथ कुवैत के संबंधों को बेहतर बनाने पर जोर दिया। शेख के निधन पर कुवैत में 40 दिनों के शोक की घोषणा की है। शेख नवाफ को पिछले महीने में भी इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, उस समय उनकी बीमारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज बने रहेंगे पीसीसी चीफ
Agra News: गले से निकालते हैं अलग-अलग साउंड, हुनरबाज में भी जा चुके हैं हर्ष
MP News: कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल कल से शुरू, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ