Advertisment

Sports News: तेज गेंदबाजों का हुआ ओपन ट्रायल, जानें किसके सलाह पर काम कर रहा क्रिकेट बोर्ड

author-image
Bansal news
Sports News: तेज गेंदबाजों का हुआ ओपन ट्रायल, जानें किसके सलाह पर काम कर रहा क्रिकेट बोर्ड

नई दिल्ली। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की सलाह पर पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने ‘तेज गेंदबाजों का पूल’ तैयार करने के लिए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रायल का आयोजन किया। जिसमें 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Advertisment

ट्रायल से 93 गेंदबाजों का चयन     

इनमें से कई ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने इस ट्रायल से पहले कभी ‘लेदर गेंद’ का इस्तेमाल नहीं किया था। पीसीए ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 21 जून तक हुए ट्रायल से 93 गेंदबाजों का चयन किया है। राज्यसभा सांसद हरभजन पीसीए को अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस पाने की सलाह देते रहे हैं। वह चाहते हैं कि राज्य इकाई बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से मिलने वाले कोष का उचित उपयोग करे।

पंजाब में मजबूत कद-काठी वाले खिलाड़ी

इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर राज्यों ने पहले ऐसा किया है। हमने इसे आयु-समूह तक सीमित रखने के बजाय ओपन ट्रायल का आयोजन किया। मैं चाहता था कि पीसीए तेज गेंदबाजी में नयी प्रतिभाओं को खोजे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पंजाब में मजबूत कद-काठी वाले खिलाड़ी है और मैं यह मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि हमारे पास उमरान मलिक या कुलदीप सेन की गति वाले तेज गेंदबाज नहीं है।

बेहतर गेंदबाज बनने में मदद की जाए

हमारी सोच यही है कि उन्हें बेहतर गेंदबाज बनने में मदद की जाए। हम पहले ही 16 से 24 आयु वर्ग के लगभग 90 खिलाड़ियों की पहचान कर चुके हैं।’’पिछले कुछ वर्षों में पंजाब राज्य की टीम में सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बलतेज ढांडा जैसे मध्यम तेज गेंदबाज रहे हैं। उनकी गेंदबाजी की गति 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे तक है।

Advertisment

गगनदीप सिंह को किया नियुक्त     

वीआरवी सिंह के जाने के बाद से पंजाब को ऐसे तेज गेंदबाज नहीं मिले जो लगातार 140 से 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाल सके। सचिव दिलशेर खन्ना की अध्यक्षता में पीसीए ने छोटी और लंबी अवधि की योजनाओं के तहत प्रतिभाओं की तलाश करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता हरविंदर सिंह के साथ-साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनप्रीत सिंह गोनी और गगनदीप सिंह को नियुक्त किया है।

प्रतिभा की तलाश में पूरे पंजाब की यात्रा करनी पड़ी

पीसीए ने स्थानीय समाचार पत्रों और केबल चैनलों पर विज्ञापन दिया जिसमें ट्रायल के लिए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को बुलाया जिन्होंने कभी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इस परियोजना का नेतृत्व कर रहे पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज हरविंदर ने कहा, ‘‘प्रतिभा की तलाश में पूरे पंजाब की यात्रा करनी पड़ी। अमृतसर, जालंधर, बरनाला, मुक्तसर साहिब जैसे स्थानों का दौरा करना एक शानदार अनुभव रहा।’’

छह फीट आठ इंच कद का एक खिलाड़ी मिला 

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अमृतसर में छह फीट आठ इंच कद का एक खिलाड़ी मिला। हम उसे देख के दंग रह गए। वह  दूरदराज के गांव से आया था। वह लगभग 19 वर्ष का है। ईमानदारी से कहूं तो हमें उसके एक्शन को सुधारना होगा लेकिन इस तरह की प्रतिभा मिलने से हम उत्साहित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम लाइन-लेंथ की जगह  गेंदबाजों की कद काठी, एक्शन और गति पर ध्यान दे रहे थे। हम आश्चर्यचकित थे कि अब तक सिर्फ टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलने वाले गांव के कुछ लड़कों की गति काफी अधिक है।’’

Advertisment

मोहाली में 15 दिनों के शिविर का आयोजन

हरविंदर से जब पूछा गया कि इन 93 गेंदबाजों में भी बोर्ड स्तर का क्रिकेट खेलने के लिए कितने गेंदबाज तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘‘ हम मोहाली में 15 दिनों के शिविर का आयोजन करेंगे। इन गेंदबाजों में से लगभग 50 का चयन करेंगे और उन्हें तीन समूहों में रखा जाए। मेरा अनुभव कहता है कि इन में कुछ गेंदबाज ऐसे है जो 15 से 20 मैच खेल कर बीसीसीआई की अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाएंगे।’’

क्रिकेटरों पर निवेश किया जाना चाहिए

हरभजन ने  कहा कि पीसीए अगले एक साल के दौरान उनके आवास और अन्य सभी खर्चों को वहन करने के साथ उन्हें बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद करेगा। इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘बीसीसीआई राज्य इकाइयों को पर्याप्त पैसा देता है और मेरा विचार है कि इसे क्रिकेटरों पर निवेश किया जाना चाहिए और यही मैंने पीसीए को बताया है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब क्रिकेट के गौरव के दिन वापस आएंगे और हम भारतीय क्रिकेट को कुछ बेहतरीन गेंदबाज देने की क्षमता रखते है।’’

ये  भी पढ़े

Balrampur News: सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग लड़की को हुआ प्यार, आरोपी युवक गिरफ्तार

Advertisment

Opposition Party Patna Meet: पटना में बोले राहुल गांधी, BJP को लेकर कह दी ये बड़ी बात- ‘कहीं नहीं दिखेगी भाजपा’

Kamal Nath Poster: अज्ञात लोगों ने भोपाल में लगाए कमलनाथ के पोस्टर, बताया वांटेड

IIT Kanpur Scholarship: IIT कानपुर का बड़ा फैसला, मुफ्त में पढ़ेंगे JEE- एडवांस के टॉप 100 रैंकर

cricket Harbhajan Singh हरभजन सिंह BCCI बीसीसीआई cricket news Ranji Trophy Team india harbhajan singh career BCCI Team India best fast bowler PCA punjab cricket board पंजाब क्रिकेट संघ हरभजन सिंह करियर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें