Sonu Sood CM Post Offer Politics: साल 2020 में पूरी दुनिया ने कोविड-19 जैसी त्रासदी का सामना किया। इस दौरान देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। लोगों को आर्थिक रूप से बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उस समय प्रवासी मजदूरों और देशभर के जरूरतमंदों को तमाम बेसिक नीड्स के लिए भी तरसना पड़ा था। इस दौर में लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आए और लोगों की भूख मिटाने से लेकर उन्हें घर पहुंचाने तक का बीड़ा उठाया।
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बनकर लोगों के सामने आए और मजदूरों की जोर-शोर से मदद की। इन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी भी गिरवी रख दी थी। सोनू सूद ने खाने के पैकेट से लेकर बसें चलवाने तक ये हर संभव प्रयास कर लोगों की मदद की थी। वे आज भी लोगों की मदद करते नजर आते हैं।
लेकिन, क्या आप जानते हैं, सोनू सूद (Sonu Sood CM Post Offer Politics) को मुख्यमंत्री से लेकर डिप्टी सीएम पद तक के ऑफर आ चुके हैं। हालांकि, सोनू ने इन्हें ठुकरा दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है। पहले कई बार अटकलें लगीं कि सोनू सूद राजनीति में कदम रख सकते हैं। हालांकि, हमेशा ही तरह एक्टर इन अफवाहों को नकारते आए हैं।
अब सोनू सूद लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिलहाल, वे अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही उन्होंने राजनीति में एंट्री करने के सवाल का जवाब दिया।
राधिका मर्चेंट ने हाथ में पहना बटरफ्लाई डिजाइन का मंगलसूत्र
सोनू सूद को मिला सीएम पद का ऑफर!
एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने (Sonu Sood CM Post Offer Politics) कहा कि- ‘मुझे सीएम बनने का भी ऑफर मिल चुका है। जब मैंने मना किया तो बोले डिप्टी सीएम ही बन जाओ। वो सभी बहुत बड़े लोग थे। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य बनाने का भी ऑफर मिला था। मुझसे बोला गया कि आप राज्यसभा ले लो। आप आओ, आपको क्या जरूरत है राजनीति में आने की, लड़ने की क्या जरूरत है। बड़ा उत्साहित दौर होता है जब बड़े-बड़े लोग आपसे मिलने की चाहत रखते हैं और कहते हैं कि आप इस दुनिया में कुछ अलग करो।’
‘कुछ सालों में राजनीति के तैयार हो सकता हूं’
एक्टर ने आगे कहा कि ये ऑफर (Sonu Sood CM Post Offer Politics) देने वालों ने कहा कि मुझे बड़ी तगड़ी सिक्योरिटी दी जाएगी। ऐसे में मुझे दिल्ली में घर दिया जाएगा और एक ओहदा भी होगा। सोनू ने कहा- ‘किसी ने बोला था कि तुम्हारे पास एक लेटर हेड आएगा जिस पर सरकारी स्टैम्प लगी होती है, बहुत पावर होती है उसके अंदर। तो मैंने बोला, भाई अच्छा लगता है, मुझे भी सुनने में अच्छा लगता है। मगर अभी मैं फिलहाल तैयार नहीं हूं। शायद कुछ सालों बाद हो जाऊं, पता नहीं।
क्यों राजनीति में नहीं गए सोनू?
सोनू सूद (Sonu Sood CM Post Offer Politics) ने राजनीति में न जाने के कारण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि- ‘मैं बोलता हूं कि राजनीति में लोग दो चीजों के लिए जाते हैं। एक पैसा कमाने, दूसरा पावर हासिल करने के लिए। मुझे दोनों का क्रेज नहीं है। बात है मदद करने की तो वो मैं बिना किसी लोभ के कर रहा हूं। मुझे पता नहीं कि मैं उस दुनिया में जाकर कितना कम्फर्टेबल हो पाऊंगा। कल मुझे ऊपर वाला बोलेगा कि भैया वो काम नहीं करना, आप मदद नहीं कर सकते किसी की तो मैं वहीं रुक जाऊंगा।
अभी मैं किसी से पूछता नहीं हूं, अभी मुझे किसी की मदद करनी है तो करता हूं, फिर वो चाहे किसी भी जात का हो, उसकी भाषा कोई सी भी हो, उसका धर्म भी चाहे कोई हो, मैं पूछता ही नहीं, मैं अपने लेवल पर मदद करता हूं। कल हो सकता है मैं किसी की तरफ जवाबदेह हो रहूं तो मुझे उस चीज का डर रहेगा और मेरी आजादी छूट जाएगी।’
ये भी पढ़ें…इस दिन ओटीटी पर रिलीज हो रही कार्तिक की भूल-भुलैया 3