राधिका मर्चेंट ने हाथ में पहना बटरफ्लाई डिजाइन का मंगलसूत्र

मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट के फैशन की चर्चा हर तरफ रहती है।

अब उनके मंगलसूत्र का डिजाइन और उसे पहनने का तरीका खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, उन्हें हाल ही में नीता अंबानी NMACC इवेंट में देखा गया।

जहां वे फ्लोरल ब्लैक ड्रैस में बिल्कुल बार्बी की तरह लगीं। 

उन्होंने लाल रंग का बैग भी कैरी किया, जिस पर उनके नाम के पहले दो अक्षर लिखे हैं।

उनके लुक को सबसे अलग मंगलसूत्र ने बनाया, जिसे वे गले की जगह हाथ में पहने दिखीं।

राधिका के मंगलसूत्र में बटरफ्लाई पेंडेंट है, जो अलग ही लुक दे रहा है।