IPL 2024 Captain: आईपीएल 2024 सीजन की जल्द शुरूआत होने वाली है वहीं पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। अब हार्दिक पंडया इस टीम की जिम्मेदारी नहीं संभालेगें। इतना ही मुंबई इडियंस के लिए हार्दिक पंडया खेलते नजर आएगें।
मुंबई इंडियंस ने की घोषणा
आपको बताते चलें, हार्दिक अगले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलते नजर आएंगे, इसकी घोषणा टीम ने आज सोशल मीडिया पर की। इसके अलावा MI ने कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से ट्रेड कर दिया है।
जानें क्यों किया गुजरात टाइटंस ने बदलाव
आपको बताते चलें, गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियन्स से 15 करोड़ रुपये के अलावा स्थानांतरण फीस के तौर पर मोटी राशि भी मिलेगी जिसका एक हिस्सा इस क्रिकेटर के पास भी जाएगा। पंड्या के टीम का साथ छोड़ने की पुष्टि होने के बाद 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज गिल स्पष्ट रूप से कप्तान के रूप में पहली पसंद थे जिन्होंने पिछले सत्र में 890 रन के साथ प्रतिष्ठित ‘ऑरेंज कैप’ हासिल की थी।
गिल का यह प्रदर्शन विराट कोहली के एक सत्र में 973 रन के सर्वकालिक रिकॉर्ड के बाद दूसरे स्थान पर है।
जाने क्या बोले एक्टर गिल
गिल ने बयान में कहा, ‘‘मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दो असाधारण सत्र रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।’’ टाइटंस के टीम निदेशक विक्रम सोलंकी ने पिछले दो सत्र में टीम की सफलता में पंड्या के योगदान की सराहना की।
सोलंकी ने बयान में कहा, ‘‘गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या ने फ्रेंचाइजी को दो सत्र में शानदार प्रदर्शन करने में मदद की जिसमें टीम ने एक बार आईपीएल खिताब जीता और एक बार उप विजेता रही।’’ इंग्लैंड के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने अब अपनी शुरुआती टीम मुंबई इंडियन्स में लौटने की इच्छा जताई है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’
हार्दिक ने टीम को दिलाई थी जीत
आपको बताते चलें, IPL करियर की शुरुआत 2015 में हार्दिक पंड्या ने की थी। जहां पर हार्दिक 2021 तक मुंबई इंडियंस में रहे। इसके बाद चोटिल हुए और जब वापसी की तो गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। मुंबई ने उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया। तब से दो सीजन वे गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे।
ये भी पढ़ें
MP Railway News: इन यात्रियों की बढ़ी परेशानी, रेलवे ने 12 दिसंबर तक ये ट्रेनें की रद्द
Visa-Free Entry: मलेशिया में भारतीय पर्यटकों को 30 दिनों के लिए मिलेगी मुफ्त एंट्री, जानें ये खबर
MP Election News: इस बार क्यों लेट आएंगे पोस्टल बैलेट पेपरों की गिनती के नतीजे, ये है बड़ा कारण
Shubman Gill Age, Shubman Gill IPL, Shubman Gill GT Captain, Shubman Gill GT Captain, Shubman Gill, Shubman new Captain, IPL 2024 player retentions list Update, IPL 2024 player released list Update