सीहोर। Shri Hanuman Chalisa Viral Mistake आजकल सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। religion news जिसे लेकर कई धर्मगुरूओं ने आपत्ति जताई हैं। साथ ही कहा है कि हनुमान चालीसा में बताई गई ये त्रुटियां पूर्णत: गलत है। तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा में किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं हैं।
Kundli Me Shukra Ka Bhav : सांसारिक सुखों के कारक शुक्र, कैसे हैं आपकी कुंडली में, ऐसे देख सकते हैं
वायरल फोटो में बताई गई हैं गलतियां — Shri Hanuman Chalisa Viral Mistake
आपको बता दें सीहोर में विश्व धर्म संसद के प्रदेश अध्यक्ष अजय पुरोहित ने हनुमान चालीसा पर बड़ी बात कही है। Shri Hanuman Chalisa Viral Mistake उन्होंने हनुमान चालीसा में श्री रामभद्राचार्य महाराज के 4 गलतियां बताने पर असहमति जताई है। पंडित अजय पुरोहित ने तर्क देते हुए कहा है कि कि मूल रुप से हनुमान चालीसा सही है। इसका पाठ सैकड़ो सालों से किया जा रहा है।
Shri Hanuman Chalisa Upay : ये उपाय पलट देंगे आपकी किस्मत, किस दोहे को कितनी बार पढ़ना चाहिए
मूल रूप से आज जो हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है वो पूरी तरह सही है। तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा में कोई गलती नही है। श्री रामभद्राचार्य ने हनुमान चालीसा में जो चार गलतियां बताई हैं। उन पर ध्यान न देकर भक्तों को हनुमान चालीसा का उसके मूल स्वरूप में पाठ करना चाहिए।
ये हैं वायरल गलतियां —
हनुमान चालीसा में लिखी गई गलतियों को लेकर जो फोटो इस दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें संकर सुवन केसरी नंदन…में सुवन को स्वयं बताया गया है। दूसरे दोहे में सब पर राम तपस्वी राजा…में सब पर राम राय सिर राजा, सदा रहो रघुपति के दासा…में सादर हो रघुपति क दासा बताया गया है।