Advertisment

Shoaib-Sania: सानिया ने कन्फर्म किया तलाक, कही चौंकाने वाली बात

Shoaib-Sania: सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की बात कन्फर्म की।

author-image
Bansal News
Shoaib-Sania: सानिया ने कन्फर्म किया तलाक, कही चौंकाने वाली बात

Shoaib-Sania: सानिया मिर्जा के परिवार ने रविवार को भारतीय टेनिस स्टार और शोएब मलिक के अलग होने की बात कन्फर्म की। मलिक ने एक दिन पहले अभिनेत्री सना जावेद से दूसरे निकाह की घोषणा की थी। दोनों देशों के खेल के फैंस के बीच इस ‘हाई प्रोफाइल’ जोड़ी को लेकर काफी दिलचस्पी रहती थी लेकिन उनके तलाक से इसका अंत हो गया।

Advertisment

कुछ महीने पहले हुआ तलाक

मलिक ने शनिवार को सना के साथ अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। सानिया के परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, “सानिया ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है।

लेकिन आज उनके लिए यह बताना जरूरी हो गया है कि कुछ महीने पहले ही उनका और शोएब का तलाक हो चुका है। वह शोएब को उनके नये सफर के लिए शुभकामनाएं देती हैं।’’

https://twitter.com/ANI/status/1748596268375617839?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748596268375617839%7Ctwgr%5Ed5b5b33a2318ed5c195b9189a7046711e75092a1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Fshoaib-malik-new-wife-shoaib-malik-marries-to-sana-javed-posted-photo-on-instagram-snd%2F

Advertisment

बयान के अनुसार, “उनकी जिंदगी के इस कठिन दौर में हम सभी फैंस और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें और उनकी प्राइवसी की जरूरत का सम्मान करें।”

कौन हैं सना जावेद 

सना जावेद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हैं। सना तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2020 में उमैर जसवाल से निकाह किया था। हालांकि, कुछ कारणों के चलते दोनों अलग हो गए थे।

sana javed

बाद में अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट कर दिए थे। इसके बाद दोनों के बीच तलाक की बात सामने आई थी। सना 28 साल की हैं और पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।

Advertisment

सानिया ने शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट

शोएब और सना के निकाह से पहले बुधवार को सानिया ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसने उनके और मलिक के बीच तलाक की खबरों की ओर इशारा किया था।

देखिए पोस्ट –

sania mirza cryptic post

सानिया द्वारा 8 जनवरी को शेयर की गई एक अन्य पोस्ट का कैप्शन है, “जब कोई चीज आपके दिल की शांति को भंग करती है, तो उसे जाने दें।” सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे।

तलाक की आधिकारिक पुष्टि नहीं

शोएब ने ऐसे समय शादी की है, जब उनके और सानिया के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थीं। सानिया के पारिवारिक सूत्र ने बताया कि यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है।

Advertisment

shoaib-sania

शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया। कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था। शोएब और सानिया का 5 साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है।

सना और शोएब के बीच डेटिंग की खबरें

सना और शोएब के बीच डेटिंग की खबरें काफी पहले से सामने आ रही थीं। शोएब मलिक ने हाल ही में सना को उनके जन्मदिन पर भी विश किया था। शोएब ने लिखा था- हैप्पी बर्थडे बडी! जन्मदिन पर विश के साथ शोएब ने सना के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की थी।

ये भी पढ़ें: 

Sania Mirza Shoaib Malik Sania Mirza Divorce sana javed shoaib malik new wife shoaib-sania sania mirza husband shoaib malik news shoaib sania news who is sana javed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें