Advertisment

Best Pre Workout Tips in Hindi: कोई भी वर्कआउट (व्यायाम) करने से पहले जरुर करें ये 7 काम

author-image
Shyam Nandan
Best Pre Workout Tips in Hindi: कोई भी वर्कआउट (व्यायाम) करने से पहले जरुर करें ये 7 काम

Pre Workout Tips in Hindi: हम में से बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें अगर कभी खेल के मैदान या जिम में जाने का मौका मिलता है, तो फटाफट खेलने और एक्सरसाइज करने लग जाते हैं या तुरंत जिम के टूल्स और मशीनों पर कसरत में जुट जाते हैं.

Advertisment

ये तरीका गलत है. इससे मसल्स में स्ट्रेन यानी खिंचाव हो जाता है. कभी-कभी इसके लेने के देने पड़ जाते हैं. आइए जानते है कि किसी भी व्यायाम को करने से पहले क्या-क्या करना चाहिए और क्या-क्या एहतियात रखनी चाहिए.

1. वार्म-अप (Warm-up)

pre-workout-tips-in-hindi-warm-up

बॉडी को एक्सरसाइज के लिए तैयार करने का पहला कदम है, वार्म-अप करना. वार्म-अप का सीधा मतलब है शरीर में गर्माहट बढ़ाना.

इसके लिए सबसे पहले छोटे-छोटे और आसान व्यायाम करने चाहिए, मसलन, जॉगिंग, हौले-हौले जम्पिंग, आसन, फ्लेक्सिंग और रोलिंग आदि. ये बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन धीरे-धीरे बढ़ाते हैं और नसों में रक्त-प्रवाह को सुचारू बनाते हैं.

Advertisment

2. शारीरिक संतुलन (Body Alignment)

pre-workout-tips-in-hindi- body-alignment

किसी भी व्यायाम करने से पहले अपनी बॉडी को बैलेंस की अवस्था में रखना आवश्यक है. इसको बॉडी अलाइनमेंट कहते हैं.

इसके लिए उचित और सही तरीके से खड़ा होना, बैकबोन यानी पीठ का सीधा होना, घुटनों और पैरों पर सही दवाब का होना और संतुलित शारीरिक स्थिति का ध्यान रखना चाहिए.

3. ब्रीदिंग (सांस) कंट्रोल (Breathing Control)

pre-workout-tips-in-hindi-breathing-control

कोई भी व्यायाम करने से पहले ये जरुर ध्यान रखें कि आपका सही से सांस लेना जरुरी है. वहां पर्याप्त ऑक्सीजन हो.

Advertisment

आपकी नाक और चेस्ट (सीने) में यदि किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो हेवी एक्सरसाइज न करें.

4. हाइड्रेशन (Hydration)

pre-workout-tips-in-hindi-hydration

एक्सरसाइज करने और खेलने से पहले थोड़ा, लगभग 100 से 125 मिली यानी आधा गिलास, पानी जरुर पिएं. पानी की इतनी मात्रा का सेवन एक्सरसाइज से पहले जरूरी है.

दरअसल, व्यायाम के दौरान पसीना निकलता है या आपकी तेज सांसों से पानी भाप बन कर निकलते है. सीमित मात्रा में थोड़ा पानी पीकर करने से शरीर हाइड्रेट रहता है और एनर्जी का फ्लो बना रहता है.

Advertisment

5. डाइट और स्नैक्स (Diet and Snacks)

pre-workout-tips-in-hindi-no-heavy-diet

व्यायाम करने से कम-से-कम डेढ़ से दो घंटा पहले हेवी डाइट या स्नैक्स लेने से परहेज करें. अधिक खा लेने से न केवल व्यायाम करने में दिक्कत होती है, बल्कि डाइजेस्टिव सिस्टम (पाचन-तंत्र) पर बुरा असर होता है. साथ ही, हाई ब्लड प्रेशर की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

वर्क आउट से पहले एक-दो केला और थोड़ा ड्राई फ्रूट्स ले सकते हैं.

6. वर्कआउट कॉस्टयूम (Workout Costume or Apparel)

pre-workout-tips-in-hindi-appropriate-workout-costume

वर्कआउट और एक्सरसाइज करने के लिए हमेशा सही वस्त्र (कपड़े) पहनना बेहद जरुरी है. ढीले-ढाले वस्त्रों में एक्सरसाइज नहीं करना चाहिए.

वर्कआउट कॉस्टयूम या ऐपेरल (Apparel) ऐसा होना चाहिए, जो शरीर की लचक और गतिशीलता को बढ़ावा दें.

7. वर्कआउट प्लानिंग (Workout Planning)

pre-workout-tips-in-hindi-appropriate-workout-planning

अधिकांश लोग बिना प्लानिंग के वर्कआउट करते हैं. इससे समय तो गुजर जाता है, लेकिन फायदा उतना नहीं होता है, जितना कि होना चाहिए.

इसलिए वर्कआउट क्यों करना है, ये गोल (Goal) निश्चित कर लें. फिर उस गोल को पाने के लिए उचित और जरुरी वर्कआउट और एक्सरसाइज करें. ये प्लानिंग आपको वर्कआउट सेशन के दौरान क्या-क्या एक्सरसाईज कितनी देर तक करना है, उसके निर्धारण करने में सहायता करेगी.

pre-workout-tips-in-hindi

ये हैं वे 7 टिप्स और जरुरी काम जो किसी भी वर्कआउट और एक्सरसाइज (Exercise) को करने से पहले जरुर करने चाहिए.

यदि आप किसी मेडिकल प्रोसेस से गुजर रहे हैं, तो उसे कतई नजरअंदाज न करें. इस स्थिति में आपको कोई वर्कआउट या एक्सरसाइज करने से पहले डॉक्टर या फिटनेस एक्सपर्ट से सुझाव और सलाह लेनी चाहिए.

Image Courtesy: सभी फोटो unsplash.com/photos से साभार

ये भी पढ़ें:

>> Delhi Police Head Constable Narender Yadav Fitness: कभी हुआ करते थे स्लिम, अब फिटनेस देख लोग कहते है- वाह क्या फिटनेस है !

>> HEALTH AND FITNESS: डायबिटीज के मरीज करें ये आसान एक्सरसाइज, कंट्रोल में रहेगा शुगर

>> Body Building Tips in Hindi: शरीर को रॉक जैसा मजबूत बनाने के लिए करें ये 10 कसरत और व्यायाम

>> Health Tips: अगर रहना है स्वस्थ तो अपने लाइफस्टाइल में जोड़ें ये आदतें, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत

>> क्या आप हेम्प हार्ट्स के पोषण मूल्य और स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानते हैं?

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य जानकारी और सूचनाओं पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। अमल में लाने के पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

pre workout tips in hindi, best pre workout tips, 7 best pre workout tips, workout tips, pre exercise tip, best fitness tips, things to do before workout in hindi, things to do before workout, things to do before exercise in hindi, vyayam karne se pahle kare ye kaam

workout tips 7 best pre workout tips best fitness tips best pre workout tips pre exercise tip pre workout tips in hindi things to do before exercise in hindi things to do before workout things to do before workout in hindi vyayam karne se pahle kare ye kaam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें