Advertisment

Ayodhya Ram Mandir Security: छावनी में तब्दील अयोध्या, सुरक्षा में तैनात 100 PPS, 17 IPS और ब्लैककैट कमांडोज

Ayodhya Ram Mandir Security: सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

author-image
Kalpana Madhu
Ayodhya Ram Mandir Security: छावनी में तब्दील अयोध्या, सुरक्षा में तैनात 100 PPS, 17 IPS और ब्लैककैट कमांडोज

Ayodhya Ram Mandir Security: अयोध्या में कल यानी 22 जनवरी, सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1748632868543492435?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748632868543492435%7Ctwgr%5E41ad3b1f6a69f0df56718de091766b85f0e11d79%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fram-mandir-inauguration-high-security-in-ayodhya-ai-powered-cctvs-and-anti-drone-systems-will-kept-close-eye-on-suspects-2591062

अभिषेक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां इस आयोजन का हिस्सा बनने वाली हैं. इसके लिए रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.

शहर में बाहरी लोगों और गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है तो स्थानीय लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. यहां के हर एंट्री प्वाइंट पर पुलिस और एटीएस कमांडोज को तैनात कर दिया गया है.

Advertisment

रेड और येलो जोन में पीएससी बटालियन तैनात

https://twitter.com/ayodhya_police/status/1748688703583932712?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1748688703583932712%7Ctwgr%5E3f13ff2ffcaac53a9b9139f0590da675cf8469b2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fstate%2Futtar-pradesh%2Fayodhya-prana-pratishtha-utsav-heavy-security-no-entry-outsiders-and-vehicle-nsg-ats-spg-2373303.html

पूरी अयोध्या को रेड जोन और येलो जोन में बांटा गया है. रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन की तैनाती की गई है जबकि येलो जोन में 7 बटालियनों हैं. इसके अलावा पीएसी की तीन म्यूजिक बैंड भी बुलाए गए हैं जो समारोह के दौरान अपने बैंड के जरिए रामलला का स्वागत करेंगे.

पुलिस के साथ-साथ निजी एजेंसियों को भी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है. सिक्योरिटी एजेंसी एसआईएस के डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा ने दावा किया कि उन्होंने कुछ ऐसी तकनीक को विकसित किया है जिससे कि मंदिर परिसर में अगर कोई हिस्ट्रीशीटर आता है तो महज कुछ सेकेंड में ही कैमरे से ही उसकी पहचान हो जाएगी.

Advertisment

एंटी ड्रोन सिस्टम, एआई से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम

अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार के मुताबिक, करीब 11 हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल अयोध्या में तैनात किए जाएंगे. सरयू नदी में निगरानी करने के लिए जल पुलिस को अतिरिक्त हाई स्पीड बोट मुहैया कराई गई है.

सुरक्षा एजेंसियों की नजर जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी. इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार किए गए हैं. आने-जाने वालों की फिजिकल चेकिंग के अलावा, उच्च स्तरीय सुरक्षा तकनीक का भी इस्तेमाल होगा. लोगों की पहचान की जांच की जाएगी.

संबंंधित खबर:

Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा, PM मोदी होंगे शामिल

Advertisment

फिजिकल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही यूपी पुलिस

इसके साथ ही यूपी पुलिस फिजिकल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है. बड़ी संख्या में ऐसे लोगों से संपर्क कर उनको अपने साथ जोड़ा गया है जो ई रिक्शा, टैक्सी, होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस कर्मचारी हैं.

ऐसे लोगों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फिर संदिग्ध लोग दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. यही नहीं यदि बिना परिचय पत्र के कोई भी किसी होटल धर्मशाला या लॉज या फिर मंदिर में रुकता है, तो वहां के कर्मचारी सीधे पुलिस को सूचना देंगे. उनके नाम गुप्त रखे जाएंगे.

स्थानीय लोगों को घरों में ही रहने की अपील

अगले 3 दिन तक अयोध्या धाम में रहने वालों को उनके घरों तक जाने की अनुमति रहेगी. साथ ही जिले के अन्य जगहों से अयोध्या कैंट क्षेत्र में आने वालों को आने से नहीं रोका जाएगा. हालांकि इसके लिए उन्हें डायवर्ट किए गए रूट का पालन करना होगा.

हालांकि प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे 21 और 22 जनवरी को अपने घरों से बाहर न निकलें ताकि उन्हें दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई है.

ये भी पढ़ें: 

Weekly Horoscope 22-28 Jan 2024: 22 जनवरी का दिन इनके लिए होगा खास, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

MP Weather Update: ठंड से टूटा ग्वालियर में 22 साल पुराना रिकार्ड, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

MP News: ग्‍वालियर के मुस्लिम परिवार ने सहेजकर रखी हिंदुओं की 310 साल पुरानी रामायण

CG Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेशभर, कई जिलों में बारिश की संभावना और बढ़ेगी ठंड

Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन

Ayodhya latest Hindi new Ayodhya security Ayodhya security deployment Ram Mandir Pran Pratishtha ceremony UP Police Ayodhya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें