Advertisment

MP News: गुना हादसे का दूसरा दिन, जिंदा जले लोगों को पहचानना बना बड़ी चुनौती, नहीं हो पा रही शिनाख्त

हादसा इतना भीषण था कि जले शव को उठाने में भी बिखर रहे हैं। फिलहाल मरने वालों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: गुना हादसे का दूसरा दिन, जिंदा जले लोगों को पहचानना बना बड़ी चुनौती, नहीं हो पा रही शिनाख्त

गुना। गुना में हुए दर्दनाक बस हादसे का शुक्रवार को दूसरा दिन है। सीएम मोहन यादव से मुलाकात और मुआवजे के ऐलान के बाद एसपी, कलेक्टर, आरटीओ और परिवहन आयुक्त का तबादला कर दिया गया है।

Advertisment

अब प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती शवों की पहचान करना है। बुधवार को बस में आग लगने से 13 लोग जिंदा जल गए थे। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। अब प्रशासन सभी शवों का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है। इसके बाद ही मृतक शवों की पहचान हो पाएगी।

सीएम ने की थी पीड़ितों से मुलाकात

गुरुवार को सीएम मोहन यादव गुना जिला अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की थी। साथ ही सीएम ने हादसे में अपनी जान गवां चुके लोगों के परिजनों से भी बात की थी।  सीएम के निर्देश पर चार सदस्यीय समिति गठित की है जो हादसे के कारणों की जांच करेगी। समिति अपनी रिपोर्ट तीन दिन में सौंपेगी।

गुना हादसे में RTO-CMO सस्पेंड

गुना बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम मोहन ने RTO रवि बरेलिया को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने के कारण CMO बीडी कतरोलिया को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

खबरों की मानें तो बस एक बीजेपी नेता के बड़े भाई की बताई जा रही है। हादसे पर PM नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। सीएम मोहन यादव ने गुना जिला हॉस्पिटल पहुंचकर बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात भी की है।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1740271729770131801

गुना कोर्ट से आरोन जा रही बस में बुधवार रात करीब 8: 30 बजे लगी थी। इस हादसे में लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हादसा डंपर की टक्कर लगने से हुआ था। 11 लोग बस के अंदर जले मिले वहीं 2 लोग बस के गेट के पास मृत पाए गए हैं।

हादसा इतना भीषण था कि जले शव को उठाने में भी बिखर रहे हैं। फिलहाल मरने वालों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

Advertisment

बस का फिटनेस सेर्टिफिकेट था एक्सपायर

फिटनेस बस 15 साल से भी ज्यादा पुरानी थी। इसका फिटनेस सेर्टिफिकेट ‎फरवरी 2022 ही वैलिड था। यह बस भानु प्रताप सिंह सिकरवार ‎निवासी चौधरन कॉलोनी के नाम रजिस्टर्ड थी। जिसकी खरीदी 2008 में‎ हुई थी। 32 सीटर बस में कम से कम 35 लोग बैठे‎ थे। RTO की वेबसाइट पर बस के परमिट का कोई ‎रिकॉर्ड नहीं मिलता। साफ है बस नियमों की अनदेखी कर चलाई जा रही थी।

बस में सवार थी 5 महिलाएं

बस में आरोन की रहने वाली 5 महिलाएं भी थीं। ये सभी मारपीट के केस में गुना जेल में बंद थीं। बुधवार शाम 6 बजे जमानत मिलने पर लौट रही थीं। विनीता ओझा ने बताया कि उनके अलावा सविता, गौरा बाई, निशा और संगीता की कोर्ट ने जमानत मंजूर की है। परिवार के 6 पुरुष सदस्य अभी भी जेल में हैं।

सीएम ने की थी 4 लाख मुआवज़े की घोषणा

बस हादसे के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने इस हादसे में मरने वालों के परिजनो को 4 लाख रुपए मदद देने की घोषणा की है तथा घायलों को 50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की गई है।

Advertisment

सीएम ने दिए जांच के आदेश

सीएम डॉ मोहन यादव ने गुना बस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है तथा कहा है की दुख की इस घडी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें

CG News: ननिहाल से प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अयोध्या जाएंगे चवाल के ट्रक, 28 दिसंबर को होंगे रवाना

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर का दो अलग-अलग डाटा, केंद्र सरकार के आंकड़ों ने क्यों बढ़ाई उलझन

DMDK Founder Death: फेमस एक्टर और DMDK के फाउंडर की Covid-19 से मौत, पॉजिटिव होने के बाद वेंटिलेटर पर थे

MP NEWS: एक धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई, बस में लोग तड़प रहे थे; प्रत्यक्षदर्शी ने बताई गुना हादसे की पूरी कहानी

Ram Mandir Ayodhya: महासचिव चंपत राय ने बताया अयोध्या श्रीराम मंदिर परिसर में कहां-क्या है, लैंडस्केप प्लान से समझें

MP news मप्र न्यूज Guna News guna bus accident गुना न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव CM Yadav Guna Visit गुना बस हादसा सीएम यादव गुना विजिट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें