भोपाल। भीषण गर्मी लोगों को झुलसा School Reopen Big Breaking रही है। एमपी में me breaking पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है। इस बीच स्कूली बच्चों को कुछ राहत देने वाली खबर आई है। आपको बता bansal news दें वैसे तो अलग—अलग स्कूलों में अपने अनुसार स्कूल खुलने का समय निर्धारित है। लेकिन अधिकतर स्कूलों में सोमवार यानि 13 जून से स्कूल रिओपन होने थे। लेकिन कुछ स्कूलों ने इसका समय बढ़ा कर छात्रों को गर्मी से बड़ी राहत दी है।
अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल
आपको बता दें शहर के एरेरा कॉलोनी स्थित सेंट जोसफ को—एड स्कूल sent josephes coed में स्कूलों के खुलने की तारीख बढ़ा दी गई है। गर्मियों की छुट्टियां होने के पहले जो स्कूल खुलने की तारीख 13 जून थी। वहीं अब इसकी तारीख बढ़ा कर 20 जून कर दी गई है। यानि अब बच्चों को एक सप्ताह का और समय मिलेगा। तो वहीं अन्य प्राइवेट स्कूलों private school में भी 13 से 20 जून के बीच स्कूल खुलने की संभावना है। आपको बता दें बीते दिनों ग्वालियर के स्कूलों में भी गर्मी से बड़ी राहत देते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया था।
CM Rise School Big Breaking : इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती, 10 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू
Gold Testing Tips : सोना असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान, ये हैं टेस्ट के तरीके