ग्वालियर। आपको बता दें एमपी School Reopen Big Breaking में 1 मई से 14 जून तक स्कूलों की Bansal news छुट्टियां हैं। इसके Mp big breaking बाद 15 जून से 30 जून Mp School तक स्कूलें खुलेंगी। Mp Summer Vaccation Big Breaking इनके खुलने के पहले ही ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए एक बार फिर स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया है। नए आदेश के अनुसार स्कूलों के खुलने का समय सुबह 7 से 12:30 बजे तक का होगा।
Raksha Bandhan Date 2022 : इस साल कब है रक्षाबंधन, क्यों मनाते हैं, जानें मुहूर्त, महत्व और विधि
आपको बता दें ग्वालियर प्रदेश के सभी जिलों की तरह ही ग्वालियर में बीते कई दिनों से शहर में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इसी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 7 अप्रैल से जिला ग्वालियर में संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रातः 7 बजे से 12:30 तक निर्धारित किया गया था।
Gold Testing Tips : सोना असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान, ये हैं टेस्ट के तरीके
इसलिए जारी हुआ आदेश —
आपको बताते चले कि अब लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र से यह निर्देशित किया गया है कि ग्वालियर जिले में समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थायें 30 जून 2022 तक प्रातः पाली में यानि प्रातः 7 से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित होंगी। इतना ही नहीं इस आदेश को तत्काल से प्रभावित करने का आदेश दिया गया है।
एमपी में इस दिन से खुलने हैं स्कूल —
आपको बता दें मध्य प्रदेश के स्कूलों में इस बार 1 मई से 14 जून तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी। वहीं नया शिक्षा सत्र 15 जून से शुरू होना है। बीते महीने पहले शिक्षा मंत्री ने भी एक समारोह में दिए अपने भाषण में कहा था कि 15 जून से सभी बच्चे स्कूल में आएंगे।
CM Rise School Big Breaking : इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती, 10 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू
House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी