Punjab News: पंजाब के लुधियाना से दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लुधियाना से करीब 50 किलोमीटर दूर जगरांव में सोमवार को एक स्कूल बस और पंजाब रोडवेज की एक बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल बस में बैठे 40 बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें… ICC New Rules: अब सॉफ्ट सिग्नल नहीं दे पाएंगे अंपायर, आईसीसी ने बदला नियम, जानिए कब से होगा लागू
पुलिस के मुताबिक, रोडवेज बस में सवार 10 यात्री भी घायल हो गए। सभी घायलों को लुधियाना स्थित अस्पतालों में ले जाया गया जिनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी पाकर बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, जगरांव के स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की बस बच्चों को उनके घर वापस छोड़ने जा रही थी। शहर के शेरपुरा चौक की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिस वजह से एक ही तरफ से गाड़ियों का आवागमन हो रहा है। इस बीच तेज रफ्तार में आ रही पीआरटीसी की एक बस स्कूल बस से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्कूल बस संचालक की हालत गंभीर है।
इससे पहले शुक्रवार को भी लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर फोर्टिस अस्पताल के पास में ट्रक की चपेट में आने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि उसकी 41 वर्षीय मां की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें… Kolkata: मच्छर के काटने से हुई मौत “दुर्घटना” नहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जानिए पूरा मामला