Advertisment

SCHOOL BIG BREAKING: भारी बारिश के कारण पूरे सीजन में स्कूलों की छुट्टी! संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश

SCHOOL BIG BREAKING: पूरे सीजन में स्कूलों की छुट्टी! संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश

author-image
Bansal News
SCHOOL BIG BREAKING: भारी बारिश के कारण पूरे सीजन में स्कूलों की छुट्टी! संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश

BHOPAL: पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश में लगातार जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते सभी विभागों के साथ ही सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रहीं हैं। अक्सर प्रदेश के अधिकांश जिलों के स्कूलों में बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया जाता है। इसी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया है.इस बारे में संयुक्त संचालक ने एक आदेश जारी किया है जिसमें यह कहा गया है कि जिन सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग जीर्णशीर्ण हो चुकी है यानि भवन जर्जर हैं उनमें बारिश के पूरे सीजन के दौरान क्लासेस नहीं लगाई जाएंगी.  स्कूल विभाग के इस कदम से स्पष्ट हो गया है कि इस पूरे सीजन इस तरह के स्कूलों में किसी भी तरह की पढ़ाई का संचालन नहीं होगा School Close Orders to District Education Office।

Advertisment

क्या है आदेश

संयुक्त संचालक ने इस बावत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है और ऐसे स्कूलों की जानकारी मांगी है।और उन कारणों को भी मांगा है जिनके चलते भवन जर्जर हो चुके हैं. गौरतलब है कि प्रदेश के ज्यादातर सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग पुरानी हैं. स्कूलों की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि यहां आ रहे विद्यार्थियों को भवन के गिरने का डर सताते रहता है. ऐसे ही हालातों में प्रदेश के दो जिलों में विद्यार्थी जर्जर स्कूल भवनों में बैठने से इंकार करते हुए विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां तक कि बिरसिंहपुर में तो विद्यार्थियों ने स्कूल भवन में खुद ही ताला लगा दिया था.

How to check Call Recording: चुपके से कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपकी कॉल, ऐसे कर सकते हैं पता

विभाग के आदेश के बाद अफरातफरी

शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जर्जर स्कूलों की जानकारी जुटाने में लग गए हैं. भोपाल जिले में एजूकेशन डिपार्टमेंट के चार ब्लाक नया शहर, पुराना शहर, फंदा और बैरसिया आते हैं. जानकारी के अनुसार भोपाल के इन चारों ब्लाकों में ही कुल मिलाकर 27 स्कूल बिल्डिंग जर्जर हालत में हैं. इनमें से ज्यादातर प्राइमरी और मिडिल स्कूल हैं.

Advertisment

खास बात यह भी है कि संयुक्त संचालक के आदेश में इन स्कूलों की क्लासेस की वैकल्पिक व्यवस्था का कोई जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन इसमें यह साफ कहा गया है कि बारिश के दौरान इन स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी. विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया है.अब देखना होगा प्रशासन ऐसी स्थिति में कैसे बच्चों की पढ़ाई जारी रखेगा।

, District Education Office, School Close Orders in MP, District education officer, District Education Office, District education officer

How to check Call Recording: चुपके से कोई रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा आपकी कॉल, ऐसे कर सकते हैं पता

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें