RAIPUR: लंबे समय से सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सरकारी स्कूलों के लिए 10 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती जल्द होने वाली है। शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जानकारों का अनुमान है कि सीएम भूपेश की 6 सितंबर की आगामी कैबिनेट बैठक में इसका अनुमोदन हो सकता है। इसके बाद अगले कुछ महीने में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।जानकारी के मुताबिक भर्ती में सर्वाधिक पद प्राइमरी कक्षाओं के टीचर्स यानी सहायक शिक्षक के लिए रहेंगे जिनकी संख्या 5 हजार तक हो सकती है। मिडिल स्कूल के शिक्षकों के पद करीब 3 हजार रहेंगे। हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में लेक्चरर नियुक्त होंगे, जिनकी संख्या 2 हजार के आसपास रहेगी, अर्थात कुल मिलाकर करीब 10 हजार पदों का प्रारूप तैयार किया गया है।
2019 में हुई थी आखरी भर्ती Teacher Recruitment
इससे पहले 2019 में शिक्षकों की सीधी भर्ती हुई थी जिसमें 14580 पोस्ट की भर्ती प्रक्रिया 3 साल चली और कुछ दिन पहले ही अंतिम काउंसिलिंग भी हो गई। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद जाहिर सी बात है अगली सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा का आयोजन होने वाला है।
SBI Recruitment 2022: बिना परीक्षा के भारतीय स्टेट बैंक में 35 लाख रुपये की नौकरी के लिए भर्ती जारी
जानिए कब तक होंगे आवेदन Teacher Recruitment
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए सबसे जरूरी प्रक्रिया भूपेश केबिनेट की मंजूरी है। प्रस्ताव तैयार करने के बाद इसी का इंतजार किया जा रहा ह। केबिनेट से मंजूरी मिलते ही भर्ती शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली है।
सूत्रों का कहना है कि केबिनेट से मंजूरी के तुरंत बाद सितंबर में विज्ञापन जारी हो सकते हैं। पिछली बार यानी 2019 की शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा व्यापमं से आयोजित की गई थी। इस बार भी भर्ती इसी एजेंसी से होने की संभावना है।
इस खबर से पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की सरकारी नौकरी की आस एक बार फिर से जाग गई है… और ऐसी उम्मीद है कि युवा बिना वक्त गवाए परीक्षा की तैयारी में लग जाएंगे…।SBI Recruitment 2022: बिना परीक्षा के भारतीय स्टेट बैंक में 35 लाख रुपये की नौकरी के लिए भर्ती जारी
ये शानदार खबरें भी पढ़िए-
ये भी पढ़ें-IRCTC Rule: ट्रेन में लोअर बर्थ लेना चाहते है ? तो ये रहा IRCTC का बताया हुआ तरीका