Advertisment

Petrol-Diesel Sale: मानसून आने के साथ पेट्रोल-डीजल की बिक्री घटी, जानें कितने घटे रेट

मानसून के आगमन के साथ खेती के लिए डीजल, पेट्रोल की मांग कम होने और वाहन ईंधनों की बिक्री में गिरावट आई है।

author-image
Bansal news
Petrol-Diesel Rate :  प्रदेश में पेट्रोल- डीजल दामों में राहत, पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की बिक्री जुलाई में पिछले महीने के मुकाबले घटी है। मानसून के आगमन के साथ खेती के लिए डीजल, पेट्रोल की मांग कम होने और यातायात गतिविधियां घटने से जून के पहले पखवाड़े में इन वाहन ईंधनों की बिक्री में गिरावट आई है। उद्योग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। देश में सबसे ज्यादा खपत वाले ईंधन डीजल की मांग जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34.3 लाख टन रह गई है।

Advertisment

कृषि क्षेत्र की मांग बढ़ने से डीजल की बिक्री

इससे पहले कृषि क्षेत्र की मांग बढ़ने से डीजल की बिक्री अप्रैल में 6.7 प्रतिशत और मई में 9.3 प्रतिशत बढ़ी थी। मासिक आधार पर डीजल की बिक्री जून के पहले पखवाड़े में 3.4 प्रतिशत बढ़ी है। एक से 15 मई के दौरान डीजल की बिक्री 33.1 लाख टन रही थी। पेट्रोल की बिक्री एक से 15 जून तक सालाना आधार पर 5.7 प्रतिशत गिरावट के साथ 13 लाख टन रह गई।

डीजल की बिक्री में गिरावट

माह-दर-माह आधार पर इसकी बिक्री 3.8 प्रतिशत की दर से गिरी। पेट्रोल और डीजल की बिक्री औद्योगिक और कृषि गतिविधियां बढ़ने से मार्च के दूसरे पखवाड़े से बढ़ गई थी। लेकिन मानसून के आगमन ने तापमान गिरा दिया है और जून के पहले पखवाड़े में खेतों की सिंचाई के लिए डीजल जेनसेट का उपयोग कम होने और ट्रैक्टर-ट्रक में इनकी खपत घटने से डीजल की बिक्री में गिरावट आई है।

कोरोना पूर्व बिक्री

एक से 15 जून के दौरान पेट्रोल की खपत कोविड-19 महामारी में जून, 2021 की तुलना में 44.2 प्रतिशत अधिक थी और महामारी-पूर्व एक से 15 जून, 2019 की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक थी।एक से 15 जून, 2021 की तुलना में डीजल की खपत 38 प्रतिशत और जून, 2019 के पहले पखवाड़े की तुलना में 8.8 प्रतिशत अधिक थी।

Advertisment

iPhone 15 News: iPhone 15 बनना हुए शुरू! जानिए कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

विमानन क्षेत्र के लगातार सक्रिय रहने के साथ, हवाई अड्डों पर भारत में हवाई यात्रा का स्तर कोविड-पूर्व के स्तर के करीब पहुंच गया है। आंकड़ों के अनुसार, विमान ईंधन (एटीएफ) की मांग जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार 2.6 प्रतिशत बढ़कर 2,90,000 टन हो गई। यह 1-15 जून, 2021 के आंकड़ों से 148 प्रतिशत ज्यादा लेकिन 1-15 जून, 2019 की तुलना में 6.8 प्रतिशत कम है।विमान ईंधन की मांग 1-15 मई, 2023 के 3,01,900 टन से 3.9 प्रतिशत घटी है।

एलपीजी गैस की मांग 6.2 प्रतिशत गिरा

सरकारी और निजी पूंजी निवेश में उछाल आने के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में गति आई है। विनिर्माण क्षेत्र में भी उछाल आया है जबकि सेवा क्षेत्र मजबूत हुआ है। अधिकारियों ने कहा है कि देश में ईंधन की मांग को पिछले कुछ माह में मजबूत औद्योगिक गतिविधियों से समर्थन मिल रहा था। रसोई गैस एलपीजी की बिक्री एक से 15 जून के दौरान सालाना आधार पर 1.3 प्रतिशत कम होकर 11.4 लाख टन रह गई। एलपीजी खपत 1-15 जून, 2021 से 3.3 प्रतिशत ज्यादा और कोविड-पूर्व 1-15 जून, 2019 के आंकड़े से 26.7 प्रतिशत ज्यादा है। मासिक आधार पर एलपीजी गैस की मांग 6.2 प्रतिशत गिर गई। एलपीजी की मांग 1-15 मई, 2023 को 12.2 लाख टन थी।

Advertisment

Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ इस राज्य में भी हो सकती है बैन, सीएम ने दिए संकेत

Surguja News: वीडियो वायरल न करने के लिए युवक ने की 50 हजार की मांग, युवती ने दर्ज कराया मामला

Construction of Pumped Storage Project:इंदिरा सागर बांध के पास एनएचडीसी  करेगी 525 मेगावाट पंप स्टोरेज परियोजना का निर्माण

Advertisment

Bahubali Samosa: मेरठ में 8 किलो का ‘बाहुबली’ समोसा, 30 मिनट में खाने वाले को मिलेंगे 51,000 रुपये

news update national news petrol diesel rate राष्ट्रीय समाचार petrol market rate पेट्रोल बाजार दर पेट्रोल-डीजल दर समाचार अद्यतन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें