Salaar Box office Collection: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रभास अभिनेता फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ दुनियाभर के सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है।
सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने रिलीज के तीन दिन के भीतर दुनिया भर में 402 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म को ‘होम्बले फिल्म्स’ ने बनाया है।
जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।अब निर्माताओं ने ‘सालार‘ के आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं।
‘सलार’ ने की 402 करोड़ रुपये की कमाई
ब्लॉकबस्टर सलार ने दुनियाभर में तीन दिन में 402 करोड़ रुपये की कमाई की है।” काल्पनिक शहर खानसार की पृष्ठभूमि में बनी ‘सलार: पार्ट 1 – सीजफायर’ दो दोस्तों देवा (प्रभास) और वर्धा (पृथ्वीराज) के इर्द-गिर्द घूमती है।
संबधित खबर:
Salaar Movie: ‘सालार’ मूवी दो दिन में पहुंची 300 करोड़ के पास, डंकी ने की इतनी कमाई
होम्बले फिल्म्स के अनुसार, इस फिल्म ने 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए पहले दिन का सबसे अच्छा रिकॉर्ड दर्ज करते हुए 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म में श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगतपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं।
𝑩𝑶𝑿 𝑶𝑭𝑭𝑰𝑪𝑬 𝑲𝑨 𝑺𝑨𝑳𝑨𝑨𝑹 🔥#BlockbusterSalaar hits 𝟒𝟎𝟐 𝐂𝐑𝐎𝐑𝐄𝐒 𝐆𝐁𝐎𝐂 (worldwide) 𝐢𝐧 𝟑 𝐃𝐚𝐲𝐬!#RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice#Salaar #SalaarCeaseFire #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms… pic.twitter.com/C8rFGeSs86
— Salaar (@SalaarTheSaga) December 25, 2023
निर्देशक ने शेयर की पोस्ट
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रभास अभिनीत फिल्म ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ ने रिलीज के तीन दिन के भीतर दुनिया भर में 402 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इस फिल्म का निर्माण ‘होम्बले फिल्म्स’ ने किया है और इसके निर्देशक प्रशांत नील हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है।
निर्माताओं ने ‘सलार’ के आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए। पोस्ट में कहा गया, “बॉक्स ऑफिस का सालार।
ये भी पढ़ें:
Gwalior News: श्रद्धालुओं से भरी बस हुई हादसे की शिकार, 14 घायल दो की मौत
MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, जानें मंत्रिमंडल में किस क्षेत्र और जाति का दबदबा?
IPL 2024 Teams Players List: जानें सारी टीमों के कप्तान से लेकर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
CG News: छत्तीसगढ़ में 101 ईसाई परिवार बने हिंदू, पैर धोकर हुआ सभी का स्वागत