
Bengal Sadhu Mob Lynching: पश्चिम बंगाल में पुरुलिया में तीन साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तीनों साधु यूपी के थे और मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे थे.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1746051114930471054
घटना 11 जनवरी गुरुवार की है. घटना के बाद राजनीति बढ़ गई है. भाजपा ने सत्ताधारी टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है.
भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि सीएम ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए. वे साधुओं की पिटाई पर चुप्पी साधकर बैठी है. क्या साधु टीएमसी के राजनीतिक तराजू में फिट नहीं बैठते हैं?
रास्ता पूछने पर भीड़ ने बुरी तरह पीटा
कहा जा रहा है कि साधुओं ने 3 किशोर लड़कियों से रास्ता पूछा था. वे चिल्ला पड़ीं और भाग गईं, जिसकी वजह से स्थानीय लोग भड़क गए और साधुओं पर धावा(Bengal Sadhu Mob Lynching) बोल दिया.
संबंधित खबर:
West Bengal Violence: फिर दो समुदायों के बीच भड़का विद्रोह ! एकबालपुर पुलिस स्टेशन को को घेरा
मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और साधुओं को किसी तरह से बचाया. साधुओं को पुलिस काशीपुर पुलिस स्टेशन लेकर गई.
IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो
https://twitter.com/amitmalviya/status/1745838999611359310?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745838999611359310%7Ctwgr%5E81d379d245f452d8ab4952ec68e78e55f496b14d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Findia%2Fwest-bengal-palghar-like-incident-happened-in-purulia-the-mob-stripped-the-sadhus-and-beat-them-b668%2F
भारतीय जनता पार्टी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “ममता बनर्जी की चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या ये हिंदू साधु आपकी मान्यता के योग्य नहीं हैं? यह अत्याचार जवाबदेही की मांग करता है.”
इस घटना की तुलना 2020 के पालघर मॉब लिंचिंग से करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, ”पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से बिल्कुल चौंकाने वाली घटना सामने आई… मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को सत्तारूढ़ TMC से जुड़े अपराधियों ने निर्वस्त्र कर पीटा.”
यह दावा करते हुए कि पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है, भाजपा नेता ने कहा, “ममता बनर्जी के शासन में, शाहजहां शेख जैसे आतंकवादी को राज्य संरक्षण मिलता है और साधुओं की हत्या की जा रही है.
बंगाल में पालघर जैसी घटना दोहराई जा रही
अखिल भारत हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि बंगाल में पालघर जैसी घटना दोहराई जा रही है. ये कितना दुर्भाग्यपूर्ण है.
संबंधित खबर:
Palghar: पालघर में साधुओं की हत्या मामले में बड़ा फैसला, अब CBI करेगी जांच
जब भगवान राम का मंदिर बन रहा है उस समय संत सुरक्षित नहीं है. ममता सरकार आरोपियों को गिरफ्तार करके तुरंत सजा सुनाए.
क्या है पालघर मामला?
16 अप्रैल, 2020 को, महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक समूह ने कथित तौर पर बच्चों चोर समझकर दो साधुओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
साधु सूरत में एक अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे, तभी पालघर के एक आदिवासी गांव गढ़चिंचल में ग्रामीणों के एक समूह ने उनके वाहन को रोका और उन पर पत्थरों, लकड़ियों और कुल्हाड़ियों से हमला किया.
घटना के संबंध में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Liquor Scam: ED का CM केजरीवाल को चौथा समन, 18 जनवरी को बुलाया, दिल्ली शराब कांड का है मामला
Indian Airforce AN-32: 2016 में लापता हुआ था IAF का विमान An-32, अब समंदर में 3.4 KM नीचे मिला मलबा
इंदौर के ट्रस्ट से गायब हुई 3 बच्चियां, महिला-बाल विकास टीम ने ट्रस्ट किया सील
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें