नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी (NTPC) भर्तियों की परीक्षा की तारीख का ऐलान (RRB NTPC Exam date) कर दिया है। एक लाख से भी ज्यादा पदों की भर्तियों के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है। यह परीक्षा तीन अलग-अलग श्रेणियों में संपन्न होगा।
एनटीपीसी (NTPC) भर्ती का ऐलान
RRB नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (RRB NTPC) स्टेज – 1 की परीक्षा 15 दिसंबर 2020 से शुरू होगी। इस संबंध मे खुद केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि रेलवे (Indian Railway) विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण कर चुकी है। विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा। pic.twitter.com/FUqXkfjxl7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020
इसे भी पढ़ें- 41 लाख के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 90 हजार मामले आए सामने
दरअसल कोरोना संकट से पहले इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत 1 लाख 40 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग 2.40 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। अप्रैल 2019 से ही सभी अभ्यर्थियों को इस भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार था। ऐसे में कोरोना संकट के बाद इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया।