Advertisment

कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?

जी हां, इस व्यक्ति ने एक ऐसा हवाई जहाज तैयार किया है. जिसके बारें में सुन आप भी दंग रह जायेंगे...............

author-image
Lokesh Rajput
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?

Viral Story 2023: छोटे सपने भी हुनर के जरिये बड़ी उठान भर सकते है. ये बात आज इस कहानी को सुनने के बाद आपको भी ज़रूर सच लगने लगेगी. वैसे हर एक सपना कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया जा सकता हैं.

Advertisment

इसी के जरिये आसमान में उची उठान का सपना नाइजीरिया के लागोस के बोलाजी फताई ने पूरा करके दिखा दिया हैं. जी हां, इस व्यक्ति ने एक ऐसा हवाई जहाज तैयार किया है. जिसके बारें में सुन आप भी दंग रह जायेंगे.

वैसे तो कबाड़ के बड़े-बड़े ठेर हर एक शहर में मिल जायेंगे. अक्सर लोग भी घर से निकलने वाले कबाड़ को यू ही फ़ेक देते हैं, या फिर बेच देते हैं. लेकिन इस व्यक्ति ने कबाड़ के जरिये ही हवाई जहाज तैयार कर, अपने सपने को एक नई उठान दे दी हैं.

यह भी पढ़ें: नारियल के खोल से बनाई हनुमान जी की सिक्स पैक वाली प्रतिमा, जानिए किसे करेंगे भेंट

Advertisment

इसमें हैरान कर देने वाली बात ये है कि वह व्यक्ति कभी भी हवाई जहाज में नहीं बैठा है. साथ ही उसने कभी भी हवाई जहाज नजदीक से नहीं देखा हैं. फिर भी उसने कबाड़ से एक रिमोट कंट्रोल हवाई जहाज बना डाला. जो अब आसमान में लंबी उठान भर रहा हैं.

इस कहानी में दिलचस्प बात यह भी हैं कि 21 साल के फताई ने बताया कि सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 7 साल की उम्र से ही हवाई जहाज बनाने के लिए कबाड़ जुटाना शुरू कर दिया था.

फताई ने आगे कहा, जब कभी मैं हवाई जहाज उड़ता देखता था तो मेरा मन झूम उठता था. मन खुशी से भर जाता था लेकिन मैं कभी हवाई जहाज में नहीं बैठ सका. हालांकि, हवाई जहाज बनाने के लिए फताई ने प्रोपेलर और रिमोट कंट्रोल एक दुकान से खरीदा है. लेकिन प्लेन की पूरी बॉडी कबाड़ के बेकार सामान से बनाई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Viral Video 2023: छोटी सी बच्ची ने दिखाया कमाल का टैलेंट! वीडियो देख, PM मोदी भी हुए फैन

यह कहानी वायरल हुई तो अब इस छोटे से सपने को एक नई उठान मिलने वाली हैं. क्योंकि एक टेक कंपनी ने उन्हें इंटर्नशिप भी ऑफर कर दी है. इसके जरिये फताई एक नई उठान भर सकते हैं. ये फताई का एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने की तरफ पहला बड़ा कदम कहा जा सकता हैं. इसके जरिये फताई भी अपने सपने को सच में एक बड़ी उठान दे सकते हैं.

ट्विटर पर @Reuters नामक अकाउंट से फताई द्वारा बनाये गए हवाई जहाज का एक वीडियो भी शेयर किया गया हैं. इस वीडियो पर कई रिएक्शन भी सामने आयें हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं उनके पराक्रम से बहुत चकित हूं. उन्हें इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर बनने की शुभकामनाएं! तो वहीं कई यूजर्स ने उन्हें बधाई भी दी हैं.

Advertisment

https://twitter.com/Reuters/status/1649055317249114112?s=20

इस कहानी को सुनने के बाद ये कह सकते हैं कि सपने कभी भी छोटे या बड़े नहीं होते हैं. बल्कि हर एक सपना कड़ी मेहनत और लगन से एक नई उठान भर सकता हैं. यानी की सपने किसी भी तरह से साकार किये जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023 AAp Party: आप पार्टी के कौन से नवनियुक्त पदाधिकारी लेंगे शपथ, देखें लिस्ट

आनंदम सीनियर सिटीज़न सेंटर में अप्रैल में जन्मे सदस्यों का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

plane Viral 2023 remote control plane Viral Story 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें