MP ICMR NIREH Recruitment 2023: मध्यप्रदेश भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है इच्छुक उम्मीदवार ICMR NIREH के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन फीस, योग्यता आदी जानकारियां।
आपको बता दें की ICMR द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 23 पदों पर भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान/सांख्यिकी/जैवसांख्यिकी/खानपान विज्ञान/विष विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/पर्यावरण विज्ञान में प्रथम 03 वर्ष की स्नातक डिग्री होनी चाहिए तब ही इन पदों पर आवेदन करने के आप योग्य होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन फीस की बात करें तो ICMR के अनुसार प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को रु. 300/- के भुगतान में छुट दी गई है बाकी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 का भुगतान करना है।
भुगतान “निदेशक, आईसीएमआर – एनआईआरईएच भोपाल” के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट बना के करना है।
उम्र सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-Government Jobs: MPPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा।
पहले ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार को लेखन परीक्षा में भाग लेना पड़ेगा उसके बाद कौशल परीक्षा का आयोजन होगा तीनों परीक्षा में जो अभ्यर्थी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा उसी आधार पर भर्ती की जाएगी।
कब से कब तक करें आवेदन
आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई 2023 से कर दी गई है और आयोग द्वारा इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। तय तिथि के पहले उम्मीदवार को आवेदन कर देना होगा।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: एमपी में सीखो कमाओ योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू, युवाओं को मिलेगा रोजगार में अवसर
जरुरी दस्तावेज
शैक्षिक योग्यता का सभी डाक्यूमेंट्स।
जन्म तिथि।
अनुभव प्रमाण पत्र।
एक हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीर।
पहचान प्रमाण यानी आधार / पैन / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी का एक सेट।
अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व./विकलांगता प्रमाणपत्र, यदि लागू हो, पद पर कार्यभार ग्रहण करते समय सत्यापन के लिए।
इस पता पर करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 31/07/2023 तक स्वयं या डाक द्वारा उपस्थित होकर नीचे दिए गए कार्यालय में प्रस्तुत किये जाना चाहिए। उम्मीदवार को अपना आवेदन भेजते समय सब्जेक्ट लाइन में सुपर स्क्राइब “Application for the Post Of……………..” लिखा हाेना चाहिए।
MP ICMR Recruitment Office Address
Director,
ICMR-NIREH
Bypass Road, Bhauri, Bhopal Pincode – 462030 (M.P.)
Tel – 91-755-2533106
Fax – 91-755-2533976
Mob. – 09479787480
E-Mail – adm.nireh@gmail
Website – https://nireh.icmr.org.in/
ये भी पढ़ें:-
OnePlus Nord CE 3: आज लॉन्च होगा वनप्लस का नॉर्ड CE 3 मॉडल, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक
Jodhpur News: जोधपुर के सरकारी अस्पताल में चूहों का आतंक, मरीजों के पैरों को कुतर डाला
Aamir Khan Biopic: एक बार फिर आमिर-हिरानी की जोड़ी मचाएंगी धमाल, आने वाली है ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म
MP News: पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह बीजेपी में शामिल, वीडी शर्मा की मौजूदगी में ली सदस्यता
MP ICMR, NIREH Recruitment 2023, NIREH Recruitment application process, how to apply for NIREH Recruitment, mp gov job, MP NIREH Recruitment last date, MP NIREH Recruitment age limit