Government Jobs: MPPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…

भोपाल। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने हाल ही में एडीपीओ (Assistant District Prosecution Officer) के पदों पर भर्ती का नॉटिफिकेशन जारी किया है। एडीपीओ के कुल 92 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा भरा जाएगा। इच्छु उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अभ्यार्थियों को 17 जून से लेकर 16 जुलाई के बीच आवेदन करना होगा। अभ्यार्थी ऑफिशियल साइट पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं। MPPSC द्वारा हाल ही में जारी किए गए नॉटिफिकेशन के अनुसार कुल 92 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अभ्यार्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आयोग ने 21 से लेकर 40 साल की आयुसीमा निर्धारित की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगाइन कर जानकारी ले सकते हैं।