Advertisment

Realme V15 Launch Date: सात जनवरी को लॉन्च होगा रियलमी V15, फोन की डिजाइन का हुआ खुलासा

Realme V15 Launch Date: सात जनवरी को लॉन्च होगा रियलमी V15, फोन की डिजाइन का हुआ खुलासा, Realme V15 Will launch in China on 7th January phone has triple rear camera setup Design Revealed Realme Koi

author-image
Sonu Singh
Realme V15 Launch Date: सात जनवरी को लॉन्च होगा रियलमी V15, फोन की डिजाइन का हुआ खुलासा

Realme V15 Launch Date: रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme V15 सात जनवरी को लॉन्च होने वाला है। फिलहाल इस फोन को चीन के बाजारों में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि, Realme V15 रियलमी कोई (Realme Koi) सीरीज का पहला फोन होगा।

Advertisment

Vivo Y20 (2021) Launched: कम कीमत और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo का नया फोन, जानें स्पेसिफिकेशन

दरअसल दिसंबर 2019 में रियलमी ने Realme Koi सीरीज के आने की पुष्टि की थी। अब रियलमी चाइना के प्रेजिडेंट शू की ने वीबो पर खुलासा किया है कि, रियलमी V15 फोन 7 जनवरी को दोपहर में 2 बजे लॉन्च किया जाएगा।

शू की ने फोन के पोस्टर्स भी शेयर किए हैं। इससे पता चला है कि, आने वाले स्मार्टफोन में रियर पर खूबसूरत डिजाइन है। फोन के रियर पर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और LED फ्लैश के साथ दो और लेंस दिए गए हैं।

Advertisment

Lava BeU Launched: खास महिलाओं के लिए लावा का स्मार्टफोन ‘BeU’ लॉन्च, इनबिल्ट सेफ्टी ऐप्स के साथ हैं ये बेहतरीन फीचर्स

यह स्मार्टफोन चीन में मल्टीपल रिटेलर्स के पास प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन की फ्रंट डिजाइन का भी खुलासा हो गया है। फोन के फ्रंट में एक पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी। हालांकि अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन को 50W रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Bansal Group Bansal News Breaking News bansalnews bansal news in hindi Realme Realme Koi Realme V15 realme V15 Design Revealed Realme V15 Launch Date Realme V15 Launching V15
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें