Advertisment

CG Ration Card Renewal: छत्‍तीसगढ़ में फिर बढ़ाई जाएगी राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख, खाद्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात

CG Ration Card Renewal: छत्‍तीसगढ़ में फिर बढ़ाई जाएगी राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख, खाद्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात

author-image
Sanjeet Kumar
CG Ration Card Renewal

CG Ration Card Renewal

CG Ration Card Renewal: छत्‍तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण और फोटो बदलने को लेकर नए साल 2024 की शुरुआत में जमकर राजनीति हुई। प्रदेश में 31 अगस्‍त तक सभी तरह के राशन कार्ड नवीनीकरण कराए गए। इसके बाद भी अभी लाखों परिवार के राशन कार्ड नवीनीकरण से छूट गए हैं। इसको लेकर अब फिर से राज्‍य सरकार के द्वारा नवीनीकरण की तारीख एक महीने के लिए निकाली जाएगी।

Advertisment

राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर खाद्य मंत्री ने बड़ी जानकारी दी है। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल (CG Ration Card Renewal) ने जानकारी दी कि पहले 31 अगस्त नवीनीकरण की अंतिम तारीख तय थी। इस तारीख को एक महीने के लिए बढ़ाई जाएगी। आगे उन्‍होंने कहा कि 5 लाख लोग आवेदन नहीं कर पाए हैं। इससे वे राशन से वंचित रह जाएंगे। लोगों को ध्‍यान में रखते हुए यह तारीख बढ़ाई गई है।

फोटो को लेकर हुई थी जमकर सियासत

छत्‍तीसगढ़ में राशन कार्ड के नवीरीकरण (CG Ration Card Renewal) का काम इसी साल शुरू किया गया था। इसमें प्रदेश के 77 लाख राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम किया गया। इसी दौरान राशन कार्ड में पूर्व मुख्‍यमंत्री का फोटो बदला गया। इसी के साथ ही खाद्य मंत्री और प्रधानमंत्री का भी फोटो राशन कार्ड के कवर पेज पर जोड़ा गया। इसको लेकर प्रदेश में जमकर सियासत हुई थी।

पांच लाख राशन कार्ड अभी भी बचे हैं

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने जानकारी दी कि प्रदेश में अभी भी पांच लाख राशन कार्ड (CG Ration Card Renewal) ऐसे हैं, जिनका नवीनीकरण होना बाकी है। इनका ध्‍यान रखते हुए तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि प्रदेश में करीब 77  लाख राशन कार्ड का नवीनीकरण का काम शुरू हुआ था। जहां बार-बार तारीख बढ़ाकर 31 अगस्‍त 2024 की गई थी। इसके बाद भी पांच लाख परिवार अपना राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करा पाए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Mahila Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ आक्रोशित महिला कांग्रेस, सीएम हाउस का करेंगी घेराव

ऐसे में नहीं मिलेगा राशन

खाद्य विभाग के द्वारा पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण (CG Ration Card Renewal) कराया गया। इस दौरान जो भी परिवार अपना राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करा पाया, अब ऐसे परिवारों के राशन पर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार के द्वारा एक और मौका नवीनीकरण के लिए देने जा रही है। यदि इस बार भी राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया तो आने वाले समय में उचित मूल्‍य की दुकान से राशन कार्ड मिलना बंद हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: CG में बारिश का यलो अलर्ट, लोगों के घरों में घुसा ड्रेनेज सिस्टम का पानी

Advertisment
raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG ration card renewal Ration card renewal date cg Food Minister applications pending Food department chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें